अनिल सिंघवी के साथ इन 6 मिडकैप स्टॉक्स में लगाएं पैसा, हो सकती है मोटी कमाई, यहां करें खरीदारी
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Jubilant Ingrevia, Affle Ltd, Shivalik Bimetal, KIMS, KNR Constructions और KEI Industries में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के चौथे दिन यानी वीकली एक्सपायरी (10 मार्च) को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. लगातार दूसरे दिन बाजार में दमदार तेजी है और कई सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की तेजी में अगर आप भी खरीदारी की प्लानिंग करने में लगे हैं और दमदार स्टॉक को चुन रहे हैं तो शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. निफ्टी मिडकैप सेगमेंट की बात करें तो इस इंडेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त है और ये सेगमेंट में हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. मार्केट के इस दमदार तेजी में मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Jubilant Ingrevia, Affle Ltd, Shivalik Bimetal, KIMS, KNR Constructions और KEI Industries में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी और रजत बोस ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रजत बोस की पसंद
लॉन्ग टर्म - Jubilant Ingrevia
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस ने Jubilant Ingrevia को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 619-647 रुपए के दो टारगेट दिए हैं और 430 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दे रही है.
पोजिशनल - Affle Ltd
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Affle Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1285-1340 रुपए का टारगेट दिया है और 1170 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Shivalik Bimetal
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट रजत बोस ने Shivalik Bimetal को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 480 रुपए का टारगेट दिया है और 428 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
सिद्धार्थ सेडानी की पसंद
लॉन्ग टर्म - KIMS
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने KIMS को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि हॉस्पिटल रिसर्च में ये एक लीडिंग कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1750 रुपए का टारगेट दिया है.
पोजिशनल - KNR Constructions
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने KNR Constructions को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 355 रुपए का टारगेट प्राइस भी दिया है.
शॉर्ट टर्म - KEI Industries
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने KEI Industries को खरीदारी के लिए चुना है. कंपनी 200-250 करोड़ रुपए की कैपिसिटी एक्सपेंड करने की योजना बना रही है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1210 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)