Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी मंगलवार (29 मार्च) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Jindal Poly, SPARC, BEML, Polyplex Corp, Greaves Cotton और Allcargo Logistics में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और विजय चोपड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विजय चोपड़ा की पसंद

लॉन्ग टर्म - Jindal Poly

लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Jindal Poly को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी फूड पैकेजिंग का काम करती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1250-1300 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 

पोजीशनल - SPARC

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने SPARC को खरीदारी के लिए चुना है. ये कंपनी सन फार्मा का एक रिसर्च बेस्ड विंग है. हाल ही में शेयर में करेक्शन हुआ है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 340 रुपए का टारगेट दिया है. 

शॉर्ट टर्म - BEML

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने BEML को खरीदारी के लिए चुना है. हाल ही में शेयर में करेक्शन देखने को मिला है. एक्सपर्ट का मानना है कि यहां से ये शेयर अच्छी तेजी दिखा सकता है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 1650 रुपए का टारगेट दिया है. 

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - Polyplex Corp

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Polyplex Corp को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक ऑल टाइम हाई के आसपास है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2700-2950 रुपए के टारगेट दिए हैं. 2150 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

पोजीशनल - Greaves Cotton

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Greaves Cotton को खरीदारी के लिए चुना है. यहां एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए 225-230 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और यहां 179 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.

शॉर्ट टर्म - Allcargo Logistics

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Allcargo Logistics को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 375 रुपए का टारगेट दिया है और 330 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.