VPRPL IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख, अब तक 87 गुना भरा; जान लें मार्केट गुरु Anil Singhvi की राय
VPRPL IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 308.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 3.12 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे.
Vishnu Prakash R Punglia IPO: प्राइमरी मार्केट में पब्लिक इश्यू खुलते ही ओवर सब्सक्राइब हो जा रहा है. निवेशक IPO को हाथोंहाथ ले रहे हैं. यही वजह है कि इश्यू खुलते ही भर जा रहा. VPRPL IPO 24 अगस्त से खुला है, जोकि अब तक करीब 87 गुना भर चुका है. इसमें पैसा लगाने के लिए आज यानी 28 अगस्त को आखिरी मौका है. यह कंपनी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कंस्ट्रक्शन और डिजाइन से बिजनेस से जुड़ी हुई है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
Vishnu Prakash R. Punglia IPO पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बड़े लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई करने की सलाह है. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. अच्छी ग्रोथ का रिकॉर्ड है. कंपनी की अच्छी ऑर्डरबुक के साथ बेहतर ग्रोथ का आउटलुक भी है. ठीकठाक वैल्युएशंस हैं. अच्छी लिस्टिंग गेन के लिए जगह है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मार्केट गुरु ने कहा कि VPRPL को लेकर निगेटिव बातें भी हैं. इसमें पहला तो यह है कि कम एंट्री बैरियर के साथ काफी कंपिटिटिव बिजनेस है. कंपनी का फोकस सिर्फ राजस्थान के इरिगेशन प्रोजेक्ट्स पर है. साथ ही पिछले 2 साल से कैश फ्लो थोड़ा निगेटिव है.
VPRPL IPO
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIB 166 गुना
NII 130 गुना
रिटेल 30 गुना
कुल 87 गुना
कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्ट्स यानी DRHP फाइलिंग के मुताबिक कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 308.88 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 3.12 करोड़ फ्रेश शेयर जारी होंगे. Vishnu Prakash R Punglia के कर्मचारियों के 9 रुपए प्रति शेयर की छूट मिलेगी. IPO के बाद शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा.
Vishnu Prakash R Punglia IPO
- 28 अगस्त तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: ₹94-99/शेयर
- लॉट साइज: 150 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,850 रुपए
कब लिस्ट होगा शेयर?
IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 28 अगस्त है. इसके बाद शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. शेयर की लिस्टिंग 5 सितंबर को हो सकती है. इसके पहले शेयर अलॉटमेंट 31 अगस्त तक हो सकता है.
रिटेल निवेशकों को IPO में कम से कम 14,850 रुपए का निवेश करना होगा, जिसमें एक लॉट मिलेगा. अधिकतम 13 लॉट शेयर मिलेंगे.आम निवेशकों के लिए खुलने से पहले IPO एंकर निवेशकों के लिए खुला. इसके तहत एंकर निवेशकों ने 91.77 करोड़ रुपए का निवेश किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:57 PM IST