3 IPOs की शेयर बाजार में हुई लिस्टिंग, डेब्यू पर इस कंपनी ने किया मालामाल
IPO Listing: Carraro India, Ventive और Senores Pharma आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं. Carraro India, Ventive, और Senores Pharma की लिस्टिंग को लेकर बाजार में चर्चा है. यहां विस्तार से जानते हैं तीनों IPO की लिस्टिंग के बारे में, साथ में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय भी जानते हैं.
IPO Listing: शेयर बाजार की सुस्ती के बीच IPO Market में आज भी हलचल है. सोमवार (30 दिसंबर) को तीन IPOs लिस्ट हुए हैं. Carraro India, Ventive और Senores Pharma आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं. Carraro India, Ventive, और Senores Pharma की लिस्टिंग को लेकर बाजार में चर्चा है. यहां विस्तार से जानते हैं तीनों IPO की लिस्टिंग के बारे में..
1. Ventive Hospitality IPO
Ventive Hospitality का IPO प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. Ventive Hospitality का इश्यू प्राइस `643 था, इसके मुकाबले NSE पर 11.35% प्रीमियम के साथ 716 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 11.7% प्रीमियम के साथ 718.15 पर लिस्टिंग हुई है.
अनिल सिंघवी की सलाह है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए ₹670 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेडिंग जारी रखें. यदि स्टॉक बढ़ता है, तो स्टॉपलॉस को ट्रेल करते हुए मुनाफा सुनिश्चित करें. लॉन्ग टर्म निवेशक इस स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं. मानना है कि 2-3 साल में इसमें दोगुनी ग्रोथ की संभावना है. यदि स्टॉक लिस्टिंग के बाद गिरावट दिखाता है और इश्यू प्राइस के पास आता है, तो इसे खरीदने का अच्छा अवसर हो सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आतिथ्य सेवा से जुड़ी कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन मंगलवार तक कुल 9.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के लिए 610-643 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. आईपीओ पूरी तरह से 1,600 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान में करेगी. वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (पूर्व में आईसीसी रियल्टी) अमेरिका स्थित ब्लैकस्टोन ग्रुप और पंचशील रियल्टी का एक संयुक्त उद्यम है.
2. Senores Pharma IPO
Senores Pharma अपने इश्यू प्राइस 391 के मुकाबले NSE पर 53.45% प्रीमियम के साथ 600 पर लिस्ट हुआ है. वहीं, BSE पर 51.84% प्रीमियम के साथ 593.70 पर लिस्टिंग हुई है. आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का इशू प्राइस था. दवा उत्पादक सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के 582 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 93.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. अहमदाबाद स्थित कंपनी के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं अन्य विक्रेता शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स विशेष, कम सेवा वाले और जटिल औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पहचान, विकास और विनिर्माण में लगी हुई है.
3. Carraro India IPO Listing
Carraro India का इश्यू प्राइस 704 रुपये था. इसके बदले में इसका शेयर NSE पर 7.53% डिस्काउंट के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर 6.25% डिस्काउंट के साथ 660 पर लिस्टिंग हुई है.
अनिल सिंघवी की सलाह है कि जो निवेशक इसमें पहले से निवेश कर चुके हैं, वे IPO प्राइस के नीचे उचित स्टॉपलॉस लगाकर अपनी पोजीशन को सुरक्षित रख सकते हैं. कंपनी का प्रमोटर प्रोफाइल (MNC प्रमोटेड कंपनी) इसे आकर्षक बनाता है, लेकिन यह पूरी तरह ₹1250 करोड़ के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आया है, इसलिए लॉन्ग टर्म निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
10:11 AM IST