Utkarsh Small Finance Bank IPO: पहले दिन पूरा भरा, निवेश से पहले जान लें 5 जरूरी बातें
Utkarsh Small Finance Bank IPO: इक्विटी मार्केट में इन दिनों हलचल काफी जोरदार है. निवेशकों को दमदार मुनाफा भी मिल रहा है. इसका साफ उदाहरण ideaforge Tech और Cyient DLM की लिस्टिंग है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO: इक्विटी मार्केट में इन दिनों हलचल काफी जोरदार है. निवेशकों को दमदार मुनाफा भी मिल रहा है. इसका साफ उदाहरण ideaforge Tech और Cyient DLM की लिस्टिंग है. अब 12 जुलाई से एक और IPO खुल गया है, जिसका नाम Utkarsh Small Finance Bank है. खास बात यह है कि IPO पहले दिन ही पूरी तरह ही भर गया है. IPO में प्रति शेयर 23-25 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है.
Utkarsh Small Finance Bank IPO
इश्यू साइज: 500 करोड़ रुपए
लॉट साइज: 600 शेयर
प्राइस बैंड: 23-25 रुपए प्रति शेयर
खुलेगा: 12 जुलाई
बंद होगा: 14 जुलाई
Utkarsh Small Finance Bank IPO की 5 जरूरी बातें
न्यूनतम निवेश: DRHP फाइलिंग के मुताबिक पब्लिक ऑफरिंग में प्राइस बैंड 23 से 25 रुपए फिक्स किया गया है. एक लॉट में 600 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट पर बोली लगानी होगी. इसके लिए न्यूनतम निवेश 15000 रुपए है.
- अधिकतम निवेश: रिटेल निवेशक IPO में अधिकमत 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके लिए 195000 रुपए का पेमेंट करना होगा.
- लिस्टिंग तारीख: IPO 12 जुलाई से 14 जुलाई तक खुला रहेगा. शेयर का अलॉटमेंट 19 जुलाई को संभव है. BSE और NSE पर शेयर 24 जुलाई को लिस्ट हो सकता है.
- फ्रेश इश्यू: Utkarsh Small Finance Bank IPO में केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके तहत 20 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे.
- IPO में रिजर्वेशन: IPO में QIB के लिए 75% तक हिस्सा आरक्षित होगा. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी शेयर रिजर्व होंगे. साथ ही NII के लिए 15 फीसदी हिस्सेदारी आरक्षित होंगे.
- बैंक का कारोबार: वाराणसी बेस्ड उत्कर्ष SFB की शुरुआत 2016 में हुई थी. FY19 और FY20 में 500 करोड़ रुपए के AUM के साथ दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता SFB रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Jul 12, 2023
01:21 PM IST
01:21 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़