पैसा रखिए तैयार! 5 कंपनियों को सेबी से IPO के लिए मिली हरी झंडी, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs: सेबी ने 31 जुलाई को संथान टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Sanathan Textiles) के आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर को वापस कर दिया.
Upcoming IPOs: बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) और मनबा फाइनेंस (Manba Finance) समेत पांच कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक, आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail), डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड (Diffusion Engineers) और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया (Deepak Builders & Engineers) भी शामिल हैं.
दूसरी तरफ सेबी ने 31 जुलाई को संथान टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Sanathan Textiles) के आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को वापस कर दिया. इसके साथ ही सेबी ने एसके फाइनेंस (SK Finance) की प्रस्तावित 2,200 करोड़ रुपये की इनिशियल शेयर बिक्री पर लगी रोक हटा दी है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में 10-30% तक रिटर्न देंगे ये 3 क्वॉलिटी Midcap Stocks, जानें टारगेट-स्टॉप लॉस
सेबी के ‘अपडेट’ के मुताबिक, मार्च और जून के बीच आईपीओ संबंधी दस्तावेज दाखिल करने वाली पांच कंपनियों को 30 जुलाई से 5 अगस्त के दौरान रेगुलेटरी ऑबजर्वेशन लेटर मिले हैं. ऑबजर्वेशन लेटरपाने का मतलब पब्लिक इश्यू जारी करने की मंजूरी से है.
Bajaj Housing Finance IPO
दस्तावेजों के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के 7,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaja Finance) द्वारा 3,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी. यह शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उन नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है, जिसके तहत ऊपरी स्तर की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में लिस्ट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में Defence कंपनी का आया रिजल्ट, Q1 में मुनाफा 156% बढ़ा, शेयर 5% उछला
Manba Finance IPO
मनबा फाइनेंस (Manba Finance) का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से 1.26 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू होगा और इसमें कोई ओएफएस (OFS) नहीं होगा. फिलहाल महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रवर्तकों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. प्रमोटर और प्रमोटर समूह के 100% स्वामित्व वाली मनबा फाइनेंस, न्यू व्हीकल्स, यूज्स कार्स, स्मॉल बिजनेस और पर्सनल लोन प्रदान करती है. एनबीएफसी (NBFC) इस राशि का उपयोग अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी, ताकि भविष्य में लोन देने के लिए कैपिटल जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Baazar Style Retail IPO
कोलकाता बेस्ड बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) का आईपीओ 148 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तक समूह संस्थाओं और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.68 करोड़ शेयरों के ओएफएस (OFS) का मिश्रण है. 7.8% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े शेयरधारक रेखा राकेश झुनझुनवाला (Rekha Rakesh Jhunjhunwala) ओएफएस में बेचने वाले शेयरधारकों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Power कंपनी को मिला ₹212.4 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 1135% दिया रिटर्न, रखें नजर
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के संगठित मूल्य खुदरा बाजार में अग्रणी फैशन रिटेलर, फ्रेश इश्यू फंड का उपयोग डेट चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगा. बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ का पेपर मार्च 2024 में सेबी के पास दाखिल किए गए थे.
Diffusion Engineers IPO
नागपुर का डिफ्यूजन इंजीनियर्स (Diffusion Engineers) का आईपीओ पूरी तरह से 98.5 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. भारी मशीनरी और उपकरणों के लिए विशेष मरम्मत और रीकंडीशनिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी, फ्रेश इश्यू फंड का उपयोग खसरा, नागपुर में अपनी मौजूदा विनिर्माण सुविधा का विस्तार करने, हिंगना, नागपुर में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: बोनस शेयर पर Sebi ने किया बड़ा ऐलान, निवेशकों को होगा फायदा
Deepak Builders & Engineers IPO
दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का आईपीओ में 1.2 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तकों द्वारा 24 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी. इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी फ्रेश इश्यू फंड का उपयोग मुख्य रूप से डेट चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी. इन कंपनियों के शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में लिस्ट करने का प्रस्ताव है.