कमाई का मौका! पटेल रिटेल, गरुड़ कंस्ट्रक्शन को IPO के लिए मिली सेबी की मंजूरी, जानिए जरूरी डीटेल्स
Upcoming IPOs: दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
Upcoming IPOs: सुपरमार्केट चेन का संचालन करने वाली कंपनी पटेल रिटेल (Patel Retail) और कंस्ट्रक्शन कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garuda Construction & Engineering) को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए कैपिटल मैर्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) की मंजूरी मिल गई है. दोनों कंपनियों ने अप्रैल और जून के बीच नियामक सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा जमा किया था.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक ‘अपडेट’ से पता चला कि दोनों कंपनियों को 21-23 अगस्त के बीच नियामकीय ऑब्जर्वेशन मिल गया. इसका मतलब है कि पब्लिक इश्यू लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें- एक शेयर पर 293 रुपये कमाने का मौका, Aarti Drugs के बोर्ड से बायबैक को मंजूरी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Patel Retail IPO
आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, पटेल रिटेल का आईपीओ 90.18 लाख शेयरों के नए शेयरों और प्रवर्तकों के 10.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का मिश्रण है. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि इस आईपीओ का आकार 250 करोड़ रुपये से लेकर 325 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है
पटेल रिटेल की स्थापना 2008 में महाराष्ट्र के अंबरनाथ में स्टोर के साथ हुई थी. इसने महाराष्ट्र के ठाणे और रायगढ़ जिले के उपनगरीय क्षेत्रों में अपने परिचालन का विस्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 1 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, मोतीलाल ओसवाल ने दी निवेश की सलाह
Garuda Construction IPO
वहीं, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड के आईपीओ में 1.83 करोड़ नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड के 95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं में शामिल है.
दोनों कंपनियों के शेयरों को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें- लॉन्ग-टर्म में तगड़ा रिटर्न देगा Tata Group का ये स्टॉक, मुनाफे के लिए नोट कर लें टारगेट