Upcoming IPOs: इन दो कंपनियों ने फिक्स किए आईपीओ के प्राइस बैंड, 22 नवंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPOs: 22 नवंबर को गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडफिना का आईपीओ खुलेगा. दोनों कंपनियों ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय किया है.
(File Image)
(File Image)
Upcoming IPOs: अगले हफ्ते निवेशकों को दो आईपीओ में निवेश करने का मौका मिलेगा. इन दो कंपनियों ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड (Gandhar Oil Refinery IPO) ने अपने 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं, फेडफिना (Fedfina) ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया है.
22 नवंबर को खुलेगा Gandhar Oil Refinery IPO
Gandhar Oil Refinery का IPO 22 नवंबर को खुलकर 24 नवंबर को बंद होगा. आईपीओ खुलने के एक दिन पहले 21 नवंबर को एंकर निवेशक (Anchor Investors) शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे. निवेशक मिनिमम 88 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 88 के गुणक में बोली लगा सकते हैं. भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के बाद यह अगले हफ्ते खुलने वाला तीसरा आईपीओ होगा.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं से ज्यादा मुनाफा देगा ये पौधा, रोज होगी ₹20-30 हजार कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मुताबिक, इस इश्यू में 302 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों के पास रखे 1.17 करोड़ शेयरों की भी ऑफर फॉर सेल ( OFS) लाई जाएगी. कंपनी अपर प्राइस बैंड से 500.69 करोड़ रुपये जुटाएगी. गांधार ऑयल रिफाइनरी सफेद खनिज तेल (व्हाइट ऑयल) की प्रमुख उत्पादक कंपनी है.
Fedfina जुटाएगी ,092 करोड़ रुपये
फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedfina) की आईपीओ (IPO) के जरिये 1,092 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. कंपनी के MD & CEO अनिल कोथुरी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनसिक्योर्ड लोन पर जोखिम भार बढ़ाने के परिपत्र से उधार लेने की लागत में बढ़ोतरी होगी, लेकिन नकारात्मक बाजार धारणा का असर इस पेशकश पर नहीं पड़ेगा.
फेडफिना (Fedfina) दक्षिण के फेडरल बैंक (Federal Bank) की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने इश्यू के लिए ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और तीन दिन तक चलेगा. इसमें 600 करोड़ रुपये के नए शेयर के साथ बाकी ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.
12:15 PM IST