Upcoming IPOs: ड्राइवर-चालित ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन प्रोवाइडर इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) ने अपने 601 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि इनिशियल शेयर सेल 28 अगस्त को खुलकर 30 अगस्त को बंद होगी. एंकर निवेशक 27 अगस्त को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.

Ecos Mobility IPO Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 601 करोड़ रुपये मूल्य के 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (धइए) है. चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए दिल्ली स्थित कंपनी को आईपीओ से कोई आय नहीं होगी और इसका पैसा शेयर बेचने वाले प्रवर्तकों को जाएगा.

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को इस Construction Stock पर रखें नजर, 2 साल में 110% रिटर्न

Ecos Mobility IPO: लॉट साइज

इश्यू साइज का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. निवेशक न्यूनतम 44 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इतने ही शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं. 

ECOS (India) Mobility and Hospitality आईपीओ के लिए शेयरों के आवंटन का आधार 2 सितंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा. कंपनी द्वारा रिफंड की प्रक्रिया 3 सितंबर को शुरू की जाएगी, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे. ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी के शेयर 4 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.

ईसीओ मोबिलिटी आईपीओ (ECOS Mobility IPO) के बुक रनिंग लीड मैनेजर इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं, जबकि इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है.