Upcoming IPOs: 26 दिसंबर को खुलेगा AIK Pipes का आईपीओ, प्राइस बैंड 89 रुपये/शेयर तय, जानिए डीटेल
Upcoming IPOs: इस इश्यू से कंपनी को 15.02 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. आईपीओ 26 दिसंबर को खुलेगा और 28 दिसंबर को बंद होगा.
Upcoming IPOs: पाइप बनाने वाली कंपनी एआईके पाइप्स एंड पॉलीमर्स (AIK Pipes and Polymers) ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए 89 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है. कंपनी ने कहा, आईपीओ 26 दिसंबर को खुलेगा और 28 दिसंबर को बंद होगा. इस इश्यू में 16.88 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. इस इश्यू से कंपनी को 15.02 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. जयपुर स्थित एआईके पाइप्स (AIK Pipes) ने कहा कि इश्यू के बाद उसके शेयरों को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE-SME Platform) पर लिस्ट किया जाएगा.
लॉट साइज
कंपनी के मुताबिक, आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयर और उसके बाद 1,600 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में है. इश्यू से मिली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा. एक लॉट के लिए निवेशकों को 1,42,400 रुपये लगाने होंगे.
ये भी पढ़ें- Farming Tips: राई-सरसों का बड़ा दुश्मन है पाला, किसान भाई बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर (AIK Pipes and Polymers) जल वितरण, गैस ट्रांसमिशन, सीवरेज सिस्टम और टेलीकॉम सेक्टर्स के लिए एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीथीन) पाइप और पीपीआर (पॉलीप्रोपाइलीन रैंडम) पाइप का अग्रणी निर्माता है. श्रेनी शेयर्स लिमिटेड इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: स्ट्रॉबेरी, ड्रैगन फ्रूट और पपीते की खेती पर मिल रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
02:30 PM IST