Upcoming IPO: साई सिल्क्स भी लाएगी अपना आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी, 1200 करोड़ जुटाने की है योजना
Upcoming IPO: शेयर बाजार में एक और कंपनी लिस्ट होने के लिए जल्द अपना आईपीओ ला सकती है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में बहुत जल्द एक और आईपीओ आने वाला है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एथनिक अपैरल रिटेलर साई सिल्क्स (कलामंदिर) के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने सेबी के पास 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इनीशियल पेपर्स फाइल किए थे, जिसके बाद सेबी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि ये कंपनी शेयर बाजार में अपने शेयरों को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आ रही है और निवेशकों के जरिए इस अमाउंट को इकट्ठा किया जाएगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल लाने की तैयारी में है. आईपीओ के जरिए कंपनी 600 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने वाली है और ऑफर फॉर सेल के जरिए 18,048,440 शेयरों को जारी किया जाएगा.
प्रमोटर्स बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे और 18,048,440 शेयरों की बिकवाली करेंगे. सेबी के पास जमा DRHP के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी कम करने वाले हैं और आईपीओ के जरिए ही अपने हिस्से के शेयर बेच देंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई में फाइल किए थे पेपर्स
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने जुलाई में मार्केट रेगुलेटर के पास अपना DRHP जमा किया था, जिस पर सेबी ने 7 नवंबर को एक्शन लिया. पेपर्स की जांच के बाद सेबी ने कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है.
आईपीओ से जुटाई रकम यहां होगी इस्तेमाल
कंपनी ने जानकारी दी है कि आईपीओ के जरिए जितनी भी रकम जुटाई जाएगी, उसका इस्तेमाल 25 नए स्टोर्स, 2 नए वेयरहाउस खोलने में किया जाएगा. इसके अलावा कैपिटल रिक्वायरमेंट को पूरा करने, डेट कम करने और सामान्य कारोबार लक्ष्यों को पूरा करने में किया जाएगा.
इस आईपीओ के लीड मैनेजर्स कौन हैं
कंपनी की ओर से लाए जा रहे इस आईपीओ में बुक रनिंग लीड मैनेजर की लिस्ट में कई ब्रोकरेज कंपनी और बैंक शामिल हैं. इस लिस्ट में Motilal Oswal Investment Advisors, Edelweiss Financial Services और HDFC Bank का नाम शामिल है.
दक्षिण भारत में कंपनी का ज्यादा प्रभाव
बता दें कि देश की दक्षिण राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में कंपनी के 50 स्टोर संचालित होते हैं. इस कंपनी के शेयर NSE-BSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.
02:42 PM IST