Upcoming IPO: प्राइमरी मार्केट इस साल पब्लिक ऑफरिंग धूम हैं. एक के बाद एक इश्यू खुल रहे हैं. इसी कड़ी में 14 सितंबर से 2 नए IPO खुल रहे. इनमें Samhi Hotels और Zaggle के IPO नाम शामिल हैं. दोनों कंपनियों के IPO 18 सितंबर को बंद होंगे. अगर अब IPO में निवेश का मौका छूट गया है, तो कल निवेश का सही चांस है.

SAMHI Hotels IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRHP के मुताबिक IPO के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 119-126 रुपए प्रति शेयर तय किया है. हरियाणा के गुरुग्राम बेस्ड कंपनी साम्ही होटल्स 1,200 करोड़ रुपए के नए शेयर और 170 करोड़ रुपए तक के शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे. 

SAMHI Hotels का बिजनेस

31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में SAMHI Hotels का नेट लॉस 338.59 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 761.43 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 443.25 करोड़ रहा था, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 333.10 करोड़ रुपए रहा था.

Zaggle IPO

फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज का IPO भी 14 सितंबर से खुल जाएगा. कंपनी की योजना IPO के जरिए 560 करोड़ रुपए जुटाने की है, जिसमें 171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. इसके अलावा फ्रेश इश्यू 392 करोड़ रुपए का होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 156-164 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में  90 शेयर मिलेंगे. 

Zaggle का कारोबार 

FY22 में कंपनी की आय 370 करोड़ रुपए रही थी, जबकि नेट प्रॉफिट 40 करोड़ रुपए था. FY23 में कंपनी का कारोबार 550 करोड़ रुपs रहा. जबकि उसका नेट प्रॉफिट 23 करोड़ रुपए था. IPO के लिए ICICI Securities, Equirus Capital, IIFL Securities, JM Financial मर्चेंट बैंकर्स हैं, जबकि KFin Technologies रजिस्ट्रार है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें