Upcoming IPO: निवेशकों से पैसा जुटाने के लिए ये कंपनी बाजार में देगी दस्तक, 1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
Upcoming IPO: एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है. हालांकि कंपनी ने अगले साल मई महीने में सेबी के पास पेपर्स जमा करने की बात कही है और ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर महीने तक आईपीओ आ सकता है.
Upcoming IPO: मुत्थुट पापाचेन ग्रुप की माइक्रो फाइनेंस कंपनी मुत्थुट माइक्रोफिन भी कैपिटल मार्केट में एंट्री लेने को तैयार है. कंपनी 2023 के आखिरी तिमाही में 1500-1800 करोड़ रुपए के साइज का आईपीओ ला सकती है. ये एक दिल्ली स्थित कंपनी है और इसका प्रमोटर मुत्थुट फिनकॉर्प है. मुत्थुट फिनकॉर्प देश की तीसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन प्लेयर है और मुत्थुट पापाचेन ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. मुत्थुट माइक्रोफिन (MFI) के पास क्लाइंट का बेस 2.2 मिलियन है और ये 18 राज्यों में अपनी सर्विस देती है. कंपनी ने देश में 1008 ब्रांच हैं. सितंबर 2022 के मुताबिक, कंपनी के पास 7500 करोड़ रुपए की एक्टिव लोन बुक है.
कंपनी ने दी IPO की जानकारी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी के मुत्थुट माइक्रोफिन के मैनेजिंग डायरेक्टर थोमस मुत्थुट ने कहा कि हमारी कंपनी 1500-1800 करोड़ रुपए के बीच आईपीओ लाने पर विचार कर रही है और मई 2023 तक सेबी के पास पेपर्स जमा कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी दिसंबर 2023 तक आईपीओ ला सकती है.
1500-1800 करोड़ के बीच होगा आईपीओ साइज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने पीटीआई को बताया कि आईपीओ MFI सेगमेंट में सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आने वाली है. मुत्थुट माइक्रोफिन पहली एमएफआई कंपनी है, जिसने 10000 एयूएम मार्क को पार किया है. बता दें कि मुत्थुट माइक्रोफिन में मुत्थुट फिनकॉर्प और मुत्थुट फैमिली की 71 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा इस कंपनी में लंदन स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म GPC की 16.6 फीसदी और शिकागो बेस्ड इक्विटी फंड कंपनी क्रिएशन की 9.3 फीदी की हिस्सेदारी है.
1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
कंपनी ने बताया कि प्राइमरी कैपिटल के जरिए कंपनी 1200 करोड़ रुपए जुटाने पर विचार कर रही है. इसके अलावा कंपनी बाहरी निवेशको के जरिए ऑफर फॉर सेल लाएगी और पैसा जुटाएगी. हालांकि ये निवेशक कंपनी छोड़कर नहीं जाएंगे.
04:53 PM IST