Upcoming IPO: ये कंपनी देगी निवेशकों को कमाई का मौका! आईपीओ के लिए सेबी से मिली मंजूरी
Upcoming IPO: कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने 31 मार्च को कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ लाने के शुरुआती पेपर्स पेश कर दिए थे.
Upcoming IPO: फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की एक कंपनी भी खुद को बाजार में लिस्ट कराने के लिए अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) से कंपनी के आईपीओ को मंजूरी मिल गई है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 2400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. बता दें कि इस साल 31 मार्च को कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ लाने के शुरुआती पेपर्स पेश कर दिए थे, जिसके बाद सेबी की ओर से कंपनी को अब आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है.
DRHP में दी गई जानकारी
DRHP यानी कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग पेपर्स के मुताबिक, 2400 करोड़ रुपए का ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा. यानी कि इस दौरान कंपनी कोई नए फ्रेश इश्यू नहीं जारी करेगी लेकिन कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक अपने शेयरों को बेचेंगे. कंपनी के प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड प्राइवेट लिमिटेड अपने शेयर जारी करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीटीआई की खबर के मुताबिक, सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी (KFin Technologies) के इनीशियल पब्लिक ऑफर को मंजूरी दे दी है. बता दें कि इस कंपनी में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड की 74.94 फीसदी की हिस्सेदारी है. पिछले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक ने इस कंपनी में 9.98 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी.
क्या करती है कंपनी ?
कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो ये कंपनी देश एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के नंबर के आधार पर म्यूचुअल फंड कंपनियों को इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. ये कंपनी देश में 42 एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से 25 कंपनियों को सर्विस देती है.
इस आईपीओ के लिए ICICI Securities, Kotak Mahindra Capital Company, JP Morgan India, IIFL Securities और Jefferies इंडिया लीड मैनेजर हैं. इस कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
04:11 PM IST