Park Hotels IPO: 5 फरवरी को खुलेगा इश्यू, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹409 करोड़, जानिए पूरी डीटेल
Upcoming IPO 2024: कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 147-155 रुपये है. आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा.
Upcoming IPO 2024: 'द पार्क ब्रांड' (The Park) के तहत संचालित एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड (Apeejay Surrendra Park Hotels Ltd) ने अपने आईपीओ (IPO) से पहले एंकर निवेशकों से 409.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 37 निवेशकों को 155 रुपये प्रति शेयर पर 2.64 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. आईपीओ का प्राइस बैंड 147-155 रुपये है. आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा.
इन एंकर निवेशकों ने लगाई बोली
एंकर निवेशकों में सोसाइटी जनरल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) प्राइवेट लिमिटेड, बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य हैं. इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवीस म्यूचुअल फंड, व्हाइटोक कैपिटल, बंधन म्यूचुअल फंड और क्वांट म्यूचुअल फंड ने भी एंकर चरण में भाग लिया.
ये भी पढ़ें- ₹180 का लेवल टच करेगा ये Bank Stock, Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने कहा- तुरंत खरीद लें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह आईपीओ 920 करोड़ रुपये का है. इसमें 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 320 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) हैं. प्रमोटर एपीजे और निवेशक आरईसीपी IV पार्क होटल ओएफएस में बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं. पार्क होटल्स (Park Hotels), जो चेन से संबंध होटल रूम् की इन्वेंट्री के मामले में भारत में आठवें सबसे बड़े स्थान पर है, लोन चुकाने के लिए कुल फ्रेश इश्यू का 550 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इश्यू के बाद कंपनी का कर्ज का बोझ काफी कम होने की उम्मीद है. 2 जनवरी, 2024 के अंत में इसके बही-खाते पर कंसोलिडेटेड डेट 582.28 करोड़ रुपये था.
कंपनी के ब्रांड्स
कंपनी अपने खुद के ब्रांड्स जैसे द पार्क (THE PARK), द पार्क कलेक्शन (THE PARK Collection), Zone by The Park, Zone Connect by The Park and Stop by Zone के तहत हॉस्पिटेलिटी एसेट्स का संचालन करती है.
जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
ये भी पढ़ें- Budget के बाद इंफ्रा कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 44% रिटर्न, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
05:37 PM IST