इंतजार खत्म! इस दिन खुलेगा Tata Technologies का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी है.
(File Image)
(File Image)
Tata Technologies IPO: इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट संबंधी डिजिटल सर्विसेज देने वाली कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इकाई ने 13 नवंबर, 2023 को कंपनी रजिस्ट्रार, महाराष्ट्र के पास इस बारे में रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया था. टाटा मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी.
6,08,50,278 शेयरों की पेशकश की जाएगी
कंपनी ने बताया कि आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 15% हिस्से के लिए 6,08,50,278 शेयरों की पेशकश की जाएगी. आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4%, प्राइवेट इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4% और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2% हिस्सेदारी बेचेंगी.
ये भी पढ़ें- 6 महीने में 210% रिटर्न देने वाली कंपनी का रिजल्ट आया, Q2 में मुनाफा 27.33% बढ़ा
24 नवंबर को बंद होगा इश्यू
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
टाटा मोटर्स ने कहा कि आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर, 2023 को बंद होगा. Tata Technologies IPO के लीड बुक मैनेजर JM Financial Ltd, BofA Securities और Citigroup Global Markets India होंगे.
Tata Technologies का बिजनेस
Tata Technologies का गठन 33 साल पहले हुआ था. टाटा टेक्नोलॉजीज प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार से जुड़ी हुई है. यह कंपनी ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी और एयरोस्पेस सेक्टर्स को भी सर्विस मुहैया करती है. इसके अलावा कंपनी कारोबार के लिए ज्यादातर TATA Group पर निर्भर करती है, इसमें खास तौर पर टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर कंपनी शामिल हैं. बता दें कि इस कंपनी की प्रतिद्विंदी कंपनी Cyient, Infosys, KPIT Technologies, Persistent हैं.
04:51 PM IST