Tata Technologies IPO ने बनाया नया रिकॉर्ड, LIC की कतार में हो गया शामिल; इस दिन स्टॉक की होगी लिस्टिंग
Tata Tech IPO vs LIC IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Tech के IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. अप्लीकेशन के लिहाज से प्राइवेट कंपनियों के IPO अब तक की सबसे ज्यादा अप्लीकेशन टाटा टेक को मिला है.
Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO करीब 20 साल बाद प्राइमरी मार्केट में आया है. दमदार फंडामेंटल और भरोसेमंद ग्रुप के चलते निवेशकों में IPO के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा. आलम यह है कि इश्यू खुलते ही शुरुआती आधे घंटे में ओवरसब्सक्राइब हो गया है. दो दिन के आंकड़ों के मुताबिक IPO के लिए आए अप्लीकेशन की संख्या ने रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी इस लिहाज से सरकारी कंपनी LIC की कतार में खड़ी हो गई है. IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है.
Tata Tech IPO ने बनाया रिकॉर्ड
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Tech के IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. अप्लीकेशन के लिहाज से प्राइवेट कंपनियों के IPO अब तक की सबसे ज्यादा अप्लीकेशन टाटा टेक को मिला है. हालांकि, ओवरऑल के लिहाज से LIC के बाद कंपनी को सबसे ज्यादा IPO अप्लीकेशन मिला है. जबकि IPO को अभी एक दिन और बचा है. बता दें कि IPO 24 नवंबर को सुबह 11 बजे तक 18.77 गुना भर चुका है. Tata Technologies IPO की लिस्टिंग 5 दिसंबर को हो सकती है.
अप्लीकेशन के लिहाज से टॉप-5 IPO
कंपनी कुल अप्लीकेशन (लाख में)
LIC 73.38
Tata Tech 50.6
Reliance Power 48
Glenmark Life 39.5
SBI Life 39.04
इस हफ्ते खुले 5 IPOs
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में 5 कंपनियों के IPOs खुले, जिसमें कुल मिलाकर अब तक 1 लाख करोड़ से ज्यादा की बिड मिली है. केवल रिटेल निवेशकों से ही 5 IPO में 21000 करोड़ की बोली मिली. जबकि 5 IPO का साइज 7378 करोड़ का था. कंपनियों ने 7378 करोड़ में से 2087 करोड़ एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए हैं. बचे हुए इश्यू साइज के मुकाबले करीब 19 गुना ज्यादा बिड मिली है. 5 IPO में रिटेल का हिस्सा करीब 2745 करोड़ का था. इस कैटेगरी में इश्यू साइज के मुकाबले 7.7 गुना ज्यादा बिड मिले हैं.
हफ्ते में खुले 5 IPO को रिस्पांस
IPO इश्यू साइज कुल बिड रिटेल बिड कुल सब्सक्रिप्शन
IREDA 2150 58468 5795 38.8
Tata Tech 3042 33437 10325 14.85
Flair 593 2677 1564 6.45
Gandhar 501 5474 3123 15.62
FedFin 1092 705 489 0.92
Total 7378 100761 21297 --
11:59 AM IST