Rishabh Instruments IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी ये राय
Rishabh Instruments IPO: शेयर बाजार में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग से प्राइमरी मार्केट गर्म है. Rishabh Instruments IPO में 1 सितंबर में पैसा लगाने की आखिरी तारीख है.
Rishabh Instruments IPO: शेयर बाजार में IPO की धमाकेदार लिस्टिंग से प्राइमरी मार्केट गर्म है. Rishabh Instruments IPO में 1 सितंबर में पैसा लगाने की आखिरी तारीख है. दूसरे दिन तक IPO 2.48 गुना भर गया है. कंपनी की योजना IPO के जरिए 490.78 करोड़ रुपए जुटाने की है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक Rishabh Instruments IPO के लिए प्राइस बैंड 418 से 441 रुपए प्रति शेयर फिक्स तय गया है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि IPO में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह है. उन्होंने कहा कि प्रोमोटर्स अनुभवी और साफ सुथरी छवि के हैं. फाइनेंशियल ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है. एंकरबुक भी दमदार है. वैल्युएशन भी ठीकठाक है. हालांकि, IPO से जुड़ी निगेटिव बात यह है कि कंपनी के प्लांट पोलैंड और चीन में हैं. कंपनी की कुल आय में से करीब 70 फीसदी हिस्सा आय एक्सपोर्ट से आती है.
Rishabh Instruments IPO
- 30 अगस्त- 1 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 418-441 रुपए/शेयर
- लॉट साइज: 34 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14994 रुपए
OFS में प्रोमोटर बेचेंगे हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक लॉट में 34 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशक कम से कम 14,994 रुपए है. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाया जा सकता है. इसके लिए 194,922 रुपए का पेमेंट किया जा सकता है. IPO में 415.78 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए जुटाया जा सकेगा. इसमें कंपनी के प्रोमोटर्स औऱ मौजूदा निवेशक शेयर बेचेंगे. IPO में फ्रेश इश्यू से मिली रकम की 60 करोड़ रुपए का इस्तेमाल विस्तार के लिए होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 AM IST