Radiant Cash Management IPO: अबतक सिर्फ 4% भरा, अनिल सिंघवी ने बताया किन निवेशकों को लगाना है पैसा
Radiant Cash Management IPO: इस कंपनी का आईपीओ कल बंद होने वाला है. अनिल सिंघवी ने बताया कि इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
Radiant Cash Management IPO: शेयर बाजार में आईपीओ की बहार है. मौजूदा समय में शेयर बाजार में Radiant Cash Management Services का आईपीओ खुला हुआ है और इसके बंद होने का समय भी करीब आ गया है. बता दें कि ये आईपीओ 27 दिसंबर यानी कल (मंगलवार) को बंद हो जाएगा. अबतक ये आईपीओ मात्र 4 फीसदी ही भरा है, यानी कि इस आईपीओ को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के बीच तय किया गया है. इसका लॉट साइज 150 शेयरों का है. यानी कि निवेशकों को इस आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने के लिए कम से कम 150 शेयरों में पैसा लगाना होगा. इस आईपीओ में अगर आप भी पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने इस पर अपनी क्या राय दी है.
अनिल सिंघवी ने दी ये राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस कंपनी में पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे में कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी है. अनिल सिंघवी का कहना है कि लिस्टिंग के बाद अगर इस आईपीओ (Upcoming IPO) में पैसा लगाएंगे तो निवेशकों के लिए ये बेहतर बात हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Radiant Cash Management: क्या है पॉजिटिव और निगेटिव
अनिल सिंघवी ने बताया कि इस कंपनी में पॉजिटिव पहलुओं की बात करें तो कंपनी के प्रमोटर्स अनुभवी हैं और कंपनी के फाइनेंशियल भी मजबूत हैं. कंपनी लगभग जीरो डेट वाली है. इसके अलावा कंपनी के कैश फ्लो भी बढ़िया हैं. ग्रोथ लगातार हो रही है, एसेट मोनेटाइज हो रही है.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 26, 2022
23 दिसंबर को खुला रेडियंट कैश मैनेजमेंट का IPO, प्राइस बैंड ₹94-99/शेयर
रेडियंट कैश मैनेजमेंट में क्या है खास?
निवेशक क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?#RadiantCashManagement के IPO पर @AnilSinghvi_ की राय...#StockMarket #Investor #IPO pic.twitter.com/rX3AtKJyLF
इसके अलावा निगेटिव पहलुओं की बात करें तो अनिल सिंघवी का इस पर कहना है कि डिजिटाइजेशन से ग्रोथ पर असर देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी के वैल्युएशंस ठीक ठाक हैं, ये सस्ते नहीं हैं.
किन निवेशकों को दी पैसा लगाने की सलाह
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में पैसा लिस्टिंग के बाद लगाना ज्यादा सही रहेगा. जो निवेशक हाई रिस्क (High Risk) लेना चाहते हैं तो वो इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने वाले निवेशक यहां इन्वेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Dividend Stock: इस कंपनी के निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले! मिलेगा 150% का अंतरिम डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ की लिस्टिंग (IPO Listing) अगर 5 फीसदी डिस्काउंट पर होती है तो लिस्टिंग के बाद खरीदना निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा हो सकता है. अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) की माने तो लंबी अवधि के निवेशक लंबी अवधि के लिए यहां पैसा लगा सकते हैं.
388 करोड़ रुपए जुटाने की योजना
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुला था और 27 दिसंबर को ये बंद हो जाएगा. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 94-99 रुपए रखा है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 388 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग डेट 30 दिसंबर तय की गई है. 3 जनवरी तक निवेशकों के डीमैट खाते में शेयरो का अलॉटमेंट हो जाएगा.
10:25 AM IST