Anil Singhvi Strategy: रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के निवेशक क्या करें? मार्केट गुरु से जानिए बाजार का सपोर्ट कहां है
Anil Singhvi Strategy: आज रेडिएंट कैश मैनेजमेंट आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स को 90 रुपए का स्टॉपलॉस रखना चाहिए. जानिए आज निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है.
Anil Singhvi Strategy: उठापटक के बाद डाओ जोन्स सपाट बंद हुआ, जबकि टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 80 अंकों की कमजोरी रही. चीन से मांग में कमजोरी के कारण कच्चा तेल 4 फीसदी लुढ़का और यह 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया. आज रेडिएंट कैश मैनेजमेंट आईपीओ की लिस्टिंग है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि आज के लिए निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है. निवेशकों की कमाई वाली क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
बाजार का ओवरऑल हाल
ग्लोबल- निगेटिव
FII- निगेटिव
DII- पॉजिटिव
फ्यूचर एंड ऑप्शन- न्यूट्रल
सेंटिमेंट- न्यूट्रल
ट्रेंड- पॉजिटिव
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket | #StockMarketindia #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/W9irXfqXz0 pic.twitter.com/HS6aZtdQ0S
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 4, 2023
फ्यूचर एंड ऑप्शन बैन में कोई स्टॉक नहीं है.
Radiant Cash Listing प्रीव्यू
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यह 99 रुपए के इश्यू प्राइस के करीब लिस्ट हो सकती है.
शॉर्ट टर्म के इन्वेस्टर्स 90 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.
निफ्टी और बैंक निफ्टी का सपोर्ट कहां है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Nifty support zone 18100-18150, Below that 18000-18065 Strong Buy zone
Nifty higher zone 18250-18300, Above that 18350-18400 Strong Sell zone
Bank Nifty support zone 43150-43250, Below that 42825-42950 Strong Buy zone
Bank Nifty higher zone 43500-43625, Above that 43700-43850 Strong Sell zone
Nifty support levels 18200, 18150, 18125, 18100, 18065, 18025, 17975
Nifty higher levels 18250, 18275, 18300, 18350, 18400
Bank Nifty support levels 43300, 43250, 43200, 43150, 43025, 42950, 42825
Bank Nifty higher levels 43425, 43500, 43625, 43700, 43850, 43950
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
Nifty Intraday SL 17975 n Closing SL 18100
Bank Nifty Intraday SL 43000 n Closing SL 42800
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
Nifty Intraday n Closing SL 18300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 43625
नई पोजिशन के लिए
Buy Nifty in 18075-18150 range:
SL 17975 Tgt 18200, 18225, 18250, 18300, 18350
Sell Nifty in 18250-18325 range:
SL 18400 Tgt 18200, 18150, 18125, 18100, 18065, 18025
नई पोजिशन के लिए
Buy BankNifty in 42825-42950 range:
SL 42600 Tgt 43025, 43125, 43200, 43250, 43300, 43375, 43425
Aggressive Traders Buy BankNifty in 43150-43250 range:
Strict SL 43000 Tgt 43300, 43375, 43425, 43475, 43625, 43700
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 43500-43625 range:
Strict SL 43750 Tgt 43425, 43375, 43300, 43250, 43200, 43125, 42950
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:02 AM IST