Platinum Industries IPO खुलते ही ओवरसब्सक्राइब, हाथोंहाथ ले रहे निवेशक, प्राइस बैंड 162-171 रुपए
Platinum Industries IPO: स्टेब्लाइजरसेस का उत्पादन करने वाली कंपनी की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है.
Platinum Industries IPO: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. क्योंकि निवेशकों के पास 27 फरवरी से एक और IPO में निवेश का मौका है. कंपनी स्टेब्लाइजर्स बनाने का कारोबार करती है. इसके अलावा PVC स्टेब्लाइजर्स, CPVC एडक्टिव्स और ल्युब्रिकेंट्स बनाती है. कंपनी 235.32 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया है, जोकि 29 फरवरी को बंद हो जाएगा.
Platinum Industries IPO
27 से 29 फरवरी तक खुला रहेगा
प्राइस बैंड: 162-171 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 87 शेयर
इश्यू साइज: 235.32 करोड़ रुपए
न्यनतम निवेश: 14,877 शेयर
शेयर लिस्टिंग: 5 मार्च
Platinum Industries IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIB 0.00
NII 2.71
रिटेल 2.91
कुल 2.04
Platinum Industries का कारोबार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
स्टेब्लाइजर का उत्पादन करने वाली कंपनी की शुरुआत साल 2016 के अगस्त महीने में हुई. बिक्री के मामले में देश की तीसरी सबसे बड़ी PVC स्टेबलाइजर कंपनी है. कंपनी की सालाना क्षमता 36,000 टन है. इसके प्रोडक्ट्स PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल्स और केबल्स, SPC फ्लोर टाइल्स, सख्त PVC फोम बोर्ड और पैकेटिंग मैटेरियल में इस्तेमाल होता है. महाराष्ट्र के पालघर में कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कृष्णा दुष्यंत राणा और पारुल कृष्णा राणा कंपनी के प्रोमोटर्स हैं.
11:55 AM IST