Upcoming IPOs: 25 जनवरी को खुलेगा मेगाथर्म इंडक्शन का इश्यू, प्राइस बैंड ₹100-108 प्रति शेयर फिक्स, जानिए डीटेल
Upcoming IPOs: मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी.
Upcoming IPOs: मशीनरी मेकर मेगाथर्म इंडक्शन (Megatherm Induction) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 25 जनवरी को खुलेगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड (Price Band) 100-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है. मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी.
कंपनी ने बताया कि अपर प्राइस बैंड से कंपनी का लक्ष्य लगभग 53.91 करोड़ रुपये जुटाने का है. मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज (NSE Emerge) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे. इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है.
ये भी पढ़ें- घड़ी के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी ने किया 580% डिविडेंड का ऐलान, 1 शेयर पर ₹58 का मुनाफा, 1 साल में 175% रिटर्न
Megatherm Induction IPO: रकम का इस्तेमाल
इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए फैक्ट्री शेड के निर्माण और अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय के फंडिंग में किया जाएगा. मेगाथर्म इंडक्शन आईपीओ (Megatherm Induction IPO) लॉट साइज में 1,200 शेयर हैं. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
कंपनी का बिजनेस
इलेक्ट्रिकल इंडक्शन के साथ मेगाथर्म इंडक्शन लिमिटेड मेल्टिंग फर्नेंस और अन्य इंडक्शन हीटिंग उपकरण का उत्पादन करता है. इसके अलावा, फर्म अलॉय और स्पेशल स्टील इंडस्ट्रीज के साथ-साथ स्टीलवर्क के लिए अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम मशीनरी और उपकरण का उत्पादन करती है, जिसमें फ्यूम एक्सट्रैक्शन सिस्टम, ट्रांसफार्मर, निरंतर कास्टिंग मशीन, लैडल रिफाइनिंग भट्टियां आदि शामिल हैं.