Manoj Vaibhav Gems IPO: निवेशकों के लिए खुला इश्यू, प्राइस बैंड ₹204-215/Sh फिक्स; जानें पूरी डीटेल्स
ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मनोज वैभव जेम्स का IPO खुल गया है. कंपनी की योजना 270 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसमें 60 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल और 210 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा.
Manoj Vaibhav Gems IPO: प्राइमरी मार्केट में निवेश के लिए एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में 22 सितंबर से एक और IPO खुल रहे हैं. ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मनोज वैभव जेम्स का IPO खुल गया है. कंपनी की योजना 270 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसमें 60 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल और 210 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 204 से 215 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.
Manoj Vaibhav Gems IPO
- 22 से 26 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 204-215 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 69 शेयर
- इश्यू साइज: 270 करोड़ रुपए
- OFS: 60 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 210 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,835 रुपए
एंकर बुक के जरिए 81 करोड़ जुटाए
Manoj Vaibhav Gems ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 81 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में Quantum State Investment (12.34%), Tano Investment Fund (12.98%), Nexus Global Opportunities (12.34%) Coeus Global Opportunities (12.34%) आदि जैसे नाम शामिल हैं.
Manoj Vaibhav Gems का कारोबार
Manoj Vaibhav Gems 'N' Jewellers Limited की शुरुआत साल 2003 में हुई. यह कंपनी दक्षिण भारत बेस्ड है, जो रीजलन ज्वैलरी ब्रांड है. Vaibhav Jewellers सोने, चांदी, डायमंड ज्वैलरी, महंगे पत्थरों और ज्वैलरी प्रोडक्ट्स का कारोबार रिटेल शोरूम और वेबसाइट के जरिए करती है. कंपनी का पूरा फोकस रूरल और शहरी दोनों तरह के मार्केट पर है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 8 टाउन और 2 शहरों में कंपनी के 13 शोरूम हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST