Manoj Vaibhav Gems IPO: निवेशकों के लिए खुला इश्यू, प्राइस बैंड ₹204-215/Sh फिक्स; जानें पूरी डीटेल्स
ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मनोज वैभव जेम्स का IPO खुल गया है. कंपनी की योजना 270 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसमें 60 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल और 210 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा.
Manoj Vaibhav Gems IPO: प्राइमरी मार्केट में निवेश के लिए एक के बाद एक पब्लिक इश्यू खुल रहे हैं. इस कड़ी में 22 सितंबर से एक और IPO खुल रहे हैं. ज्वैलरी कारोबार से जुड़ी कंपनी मनोज वैभव जेम्स का IPO खुल गया है. कंपनी की योजना 270 करोड़ रुपए जुटाने की है. इसमें 60 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल और 210 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा. IPO के लिए प्राइस बैंड 204 से 215 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है.
Manoj Vaibhav Gems IPO
- 22 से 26 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 204-215 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 69 शेयर
- इश्यू साइज: 270 करोड़ रुपए
- OFS: 60 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 210 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,835 रुपए
एंकर बुक के जरिए 81 करोड़ जुटाए
Manoj Vaibhav Gems ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 81 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में Quantum State Investment (12.34%), Tano Investment Fund (12.98%), Nexus Global Opportunities (12.34%) Coeus Global Opportunities (12.34%) आदि जैसे नाम शामिल हैं.
Manoj Vaibhav Gems का कारोबार
Manoj Vaibhav Gems 'N' Jewellers Limited की शुरुआत साल 2003 में हुई. यह कंपनी दक्षिण भारत बेस्ड है, जो रीजलन ज्वैलरी ब्रांड है. Vaibhav Jewellers सोने, चांदी, डायमंड ज्वैलरी, महंगे पत्थरों और ज्वैलरी प्रोडक्ट्स का कारोबार रिटेल शोरूम और वेबसाइट के जरिए करती है. कंपनी का पूरा फोकस रूरल और शहरी दोनों तरह के मार्केट पर है. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 8 टाउन और 2 शहरों में कंपनी के 13 शोरूम हैं.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST