Landmark Cars IPO: 59% भरा रिटेल निवेशकों का हिस्सा, जानिए किस दिन खाते में आएंगे शेयर और कब होगी लिस्टिंग
Landmark Cars IPO Allotment and Listing: अपने तीसरे दिन आईपीओ (IPO Status) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी के आईपीओ को इतना रिस्पॉन्स इंस्टीट्यूशनल बायर्स के झुकाव की वजह से मिला है. यहां जानिए कि शेयरों का अलॉटमेंट कब होगा.
Landmark Cars IPO Allotment and Listing: ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन कंपनी लैंडमार्क कार्स आईपीओ अब निवेशकों के लिए बंद हो चुका है और अपने तीसरे और आखिरी दिन इस आईपीओ में 3 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. बता दें कि लैंडमार्क कार्स का आईपीओ (Landmark Cars IPO) 13 दिसंबर को खुला था और निवेशक इस आईपीओ में 15 दिसंबर तक पैसा लगा सकते थे. अपने तीसरे दिन आईपीओ (IPO Status) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी के आईपीओ को इतना रिस्पॉन्स इंस्टीट्यूशनल बायर्स के झुकाव की वजह से मिला है. अब जिन लोगों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया है, ये खबर उनके लिए है. यहां जानिए कि कंपनी निवेशकों के खाते में शेयर कब अलॉट (Landmark Cars IPO Allotment) करेगी. इतना ही नहीं यहां जानिए कि कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कब लिस्ट होंगे.
इस दिन अलॉट होंगे शेयर (Share Allotment)
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के मुताबिक, 20 दिसंबर को निवेशकों के खाते में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 20 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट (Share Allotment) की टेंटेटिव डेट है. अगर आपने इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाया है तो 20 दिसंबर को या उसके आसपास आपको इस कंपनी के शेयर मिल जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
किस दिन होगी लिस्टिंग (Landmark Cars IPO Listing)
अगर लिस्टिंड डे की बात करें तो कंपनी ने इस दिन के लिए 23 दिसंबर को चुना है. आज से ठीक अगले हफ्ते यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. लिस्टिंग के दौरान ही पता चलेगा कि कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाकर निवेशकों को नुकसान हुआ है या मुनाफा. इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई की होगी. अगर शेयर अलॉट नहीं होते हैं तो 21 दिसंबर को आपका पैसा रिफंड हो जाएगा.
किस कैटेगरी को मिलेगा कितना हिस्सा?
पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईपीओ को ऑफर में 80,41,805 शेयरों के खिलाफ 2,46,45,186 शेयरों पर बोली मिली. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 8.71 गुना भरा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.32 गुना भरा और रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 59 फीसदी भरा है.
कंपनी का आईपीओ दूसरे दिन 39 फीसदी तक सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 150 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए थे और 402 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) था. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 481-506 प्रति शेयर के बीच तय किया था.
09:40 AM IST