JG Chemicals IPO Listing: बाजार की हलचल में कमजोर हुई लिस्टिंग, जानें स्टॉक पर अनिल सिंघवी की सलाह
टायर बनाने वाली दुनिया की 10 में 9 सबसे बड़ी कंपनियों के सप्लाई करती है. कड़े एंट्री बैरियर की वजह से कंपिटिशन कम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि JG Chemicals का इश्यू बेहद आकर्षक वैल्युएशंस पर आया है.
JG Chemicals IPO: जिंक ऑक्साइड के कारोबार से जुड़ी कंपनी जेजी केमिकल्स का शेयर आज (13 मार्च) एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया. स्टॉक BSE और NSE पर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 4.5 फीसदी के डिस्काउंट पर 211 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. NSE पर 5.43 फीसदी के डिस्काउंट पर 209 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 221 रुपए था. इससे पहले IPO अंतिम दिन 28.52 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 251 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.
JG Chemicals पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने JG Chemicals के शेयर पर निवेशकों के लिए सटीक स्ट्रैटेजी दी है. शेयर पर 210 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड कर सकते हैं. इससे पहले IPO दौरान उन्होंने लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. जिंक ऑक्साइड बनाने के कारोबार में कंपनी के पास 30 फीसदी है. यानी जबरदस्त मार्केट शेयर के साथ लीडरशिप में है.
टायर बनाने वाली दुनिया की 10 में 9 सबसे बड़ी कंपनियों के सप्लाई करती है. कड़े एंट्री बैरियर की वजह से कंपिटिशन कम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि JG Chemicals का इश्यू बेहद आकर्षक वैल्युएशंस पर आया है. लेकिन कुछ निगेटिव बातें भी हैं. कंपनी को काफी वर्किंग कैपिटल की जरूरत है. साथ ही कमोडिटी कीमतों में उतार-चढ़ाव से मुनाफे पर असर पड़ सकता है.
JG Chemicals IPO Subscription Status
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 32.33
NII 47.92
रिटेल 18.03
कुल 28.52
क्या करती है JG Chemicals?
JG Chemicals कारोबार जिंक ऑक्साइड के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है. कंपनी जिंक ऑक्साइड के 80 से ज्यादा ग्रेड बनाती है. ये फ्रेंच प्रोसेस के तहत आय और प्रोडक्शन के मामले में भारत की दिग्गज जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर है. भारत के कुल कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 30% है. खास बात यह है कि कंपनी दुनियाभर में जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 77040 MTPA है.
JG Chemicals का IPO
IPO: 5-7 मार्च
इश्यू प्राइस: 221 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 67 शेयर
इश्यू साइज: ₹251.2 करोड़
10:00 AM IST