Jana Small Finance Bank IPO Allotment Status Check: शेयर मिला या नहीं, लिस्टिंग के पहले ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Jana Small Finance Bank IPO Allotment Status Check: जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस फाइनल हो गया है और अब निवेश अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
देश का चौथा सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक Jana Small Finance Bank के IPO का अलॉटमेंट प्रोसेस फाइनल हो गया है. बैंक का आईपीओ 7 फरवरी को खुला था और 9 फरवरी तक ये संस्थागत और खुदरा निवेशकों के लिए खुला हुआ था. T-3 सेटलमेंट के नियमों के तहत इसे 14 फरवरी को स्टॉक एक्सचेजेंज़ पर लिस्ट होना चाहिए. अब आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को आईपीओ अलॉटमेंट का इंतजार है.
Jana Small Finance Bank IPO Subscription
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को आखिरी दिन तक 18.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिले. NSE के डेटा के मुताबिक, निजी इक्विटी कंपनियों- टीपीजी और मॉर्गन स्टेनले समर्थित बैंक के इशू के तहत 1,01,16,284 शेयरों की पेशकश की गई है. आईपीओ के दूसरे दिन कुल 18,71,96,580 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 25.05 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 5.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके अलावा पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित खंड को 38.75 प्रतिशत अभिदान मिला है.
बेंगलुरु की इस कंपनी के आईपीओ में 462 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा 26,08,629 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी. इसके लिए 393-414 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निर्गम खुलने के पहले मंगलवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 167 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Jana Small Finance Bank IPO Allotment Status Check
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस फाइनल हो गया है और अब निवेश अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें स्टेटस
आप IPO का स्टेटस BSE की वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. वहीं, इसके अलावा आईपीओ के रजिस्ट्रार KFinTech के पोर्टल के जरिए भी चेक किया जा सकता है. आइए दोनों का प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप देख लेते हैं.
Jana Small Finance Bank IPO allotment status BSE
- BSE पर चेक करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर जाएं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- इशू टाइप के नीचे इक्विटी पर क्लिक करें.
- इशू नेम के नीचे जना स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड को सेलेक्ट करें.
- अपना ऐप्लीकेशन नंबर डालें.
- अपना PAN Card ID डालें.
- 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट कर दें. आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा.
Jana Small Finance Bank IPO allotment status KFintech
- सबसे पहले सेबी अधिकृत रजिस्ट्रार के पोर्टल पर पर जाएं, ये लिंक है- https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/
- अलॉटमेंट फाइनलाइज्ड होने के बाद आपको ड्रॉपबॉक्स में आईपीओ का नाम दिखेगा, इसे सेलेक्ट करें.
- यहां आपको ऐप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या फिर पैन कार्ड नंबर में से एक ऑप्शन चुनना होगा.
- ऐप्लीकेशन टाइप में ASBA और non-ASBA में से एक सेलेक्ट करें.
- स्टेप-2 में आपने जो भी मोड सेलेक्ट किया है, उसे बताएं.
- अब कैप्चा भरें और सबमिट कर दें.
10:13 AM IST