IPO Listing Today: शेयर मार्केट में आज एक साथ 5 नए IPO ने एंट्री ली है. इसमें Mamata Machinery, DAM Capital, Transrail Lighting, Sanathan Textiles, Concord Enviro के IPO शामिल हैं. इन सभी IPO ने निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन अच्छा मुनाफा कराया है. आइए जानते हैं कि Transrail Lighting, Sanathan Textiles और Concord Enviro आईपीओ की लिस्टिंग मार्केट में कैसी हुई है. 

Transrail Lighting

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Transrail Lighting का आईपीओ BSE पर 35.5% प्रीमियम के साथ ₹585.15 पर लिस्ट हुआ है. यह NSE पर 36.6% प्रीमियम के साथ ₹590 पर लिस्ट हुआ है. IPO का इश्यू प्राइस ₹432 है. 

Transrail Lighting पर क्या करें निवेशक

शॉर्ट टर्म निवेशक ₹570 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करते चलें.

Sanathan Textiles

Sanathan Textiles का IPO BSE पर 30.6% प्रीमियम के साथ ₹419 पर लिस्ट हुआ है. वहीं, NSE पर यह 31.6% प्रीमियम के साथ ₹422 पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस ₹321 है. 

Sanathan Textiles पर क्या करें निवेशक

शॉर्ट टर्म निवेशक ₹350 का स्टॉपलॉस लगाएं और ट्रेल करें.

Concord Enviro

Concord Enviro का आईपीओ BSE पर 18.7% प्रीमियम के साथ ₹832 पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर यह IPO 17.8% प्रीमियम के साथ ₹826 पर लिस्ट हुआ है. IPO का इश्यू प्राइस 701 रुपये है.

Concord Enviro पर क्या करें निवेशक

निवेशक ₹725 का स्टॉपलॉस लगाकर ट्रेल कर सकते हैं.