Signature Global IPO: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने मजबूत हाउसिंग डिमांड के चलते पिछले वित्त वर्ष में 32% की ग्रोथ के साथ 3,430.58 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की. कंपनी बुधवार को अपना पहला इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) जारी करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम स्थित सिग्नेचर ग्लोबल मुख्य रूप से अफोर्डेबल और मिड-इनकम वाले हाउसिंग सेगमेंट में कारोबार करती है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 2,590 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी. परिचालन प्रदर्शन के आधार पर सिग्नेचर ग्लोबल का ग्राहकों से कलेक्शन पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये हो गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 1,282.14 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- बकरी पालन पर मिलेगी 60% सब्सिडी, फायदा उठाकर करें तगड़ी कमाई

20 सितंबर को खुलेगा IPO

एचडीएफसी कैपिटल (HDFC Capital) और आईएफसी (IFC) द्वारा समर्थित कंपनी 730 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 20 सितंबर को अपने आईपीओ के साथ कैपिटल मार्केट में उतरेगी. आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा. पिछले साल जुलाई में सिग्नेचर ग्लोबल ने ड्राफ्ट रेड हेर दाखिल किया था. कंपनी ने प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

सिग्नेचर ग्लोबल के चीफ एग्जक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रजत कथूरिया ने कहा कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये तक जुटाने का प्रस्ताव रखा है. फिलहाल कंपनी में प्रवर्तक समूह की 78.35% हिस्सेदारी है. लिस्ट होने के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर करीब 69-70% रह जाएगी.