IPO Alert: आईपीओ का इंतजार खत्म! कल खुल रहा है साल का पहला पब्लिक इश्यू, 1 लॉट में मिलेंगे इतने शेयर
IPO Alert: कंपनी का आईपीओ कल आ रहा है वो है Divgi TorgTransfer Systems. कंपनी का आईपीओ 1 मार्च को खुलने वाला है और यहां 3 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है.
IPO Alert: इस साल का पहला आईपीओ कल यानी कि 1 मार्च को खुलने वाला है. बता दें कि इस साल के शुरुआती 2 महीने में अभी तक कोई आईपीओ नहीं आया था लेकिन 1 मार्च यानी बुधवार को साल का पहला आईपीओ दस्तक देगा. जिस कंपनी का आईपीओ कल आ रहा है वो है Divgi TorgTransfer Systems. कंपनी का आईपीओ 1 मार्च को खुलने वाला है और यहां 3 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है.
अनिल सिंघवी की राय पर ले सकते हैं फैसला
कंपनी के आईपीओ के तहत शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई का कोई बढ़िया मौका ढूंढ रहे हैं तो कल से खुल रहे इस आईपीओ को सब्सक्राइव कर सकते हैं और यहां पैसा लगा सकते हैं. हालांकि कल आईपीओ के खुलने पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी अपनी राय जरूर देंगे कि कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
Divgi TorgTransfer Systems IPO की पूरी डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 560-590 रुपए के बीच तय किया गया है. एक लॉट में 25 शेयर मिलेंगे यानी कि रिटेल इन्वेस्टर को इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 25 और अधिकतम 325 शेयर खरीदने होंगे.
ये भी पढ़ें: Upcoming IPO: 2 महीने बाद IPO की बहार, इन 9 कंपनियां के ऑफर में पैसा लगाने का मौका, देखें लिस्ट
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आने वाली है और 3,934,243 शेयरों का OFS जारी करेगा. कंपनी का ये आईपीओ BSE-NSE पर लिस्ट होगा. कंपनी का मार्केट कैप 1804 करोड़ रुपए है.
Divgi TorgTransfer Systems IPO में न्यूनतम निवेश
इस आईपीओ के जरिए रिटेल इन्वेस्टर को न्यूनतम 14,750 रुपए निवेश करने होंगे और अधिकतम 191,750 रुपए करने होंगे. कंपनी का शेयर का अलॉटमेंट 9 मार्च 2023 तय किया गया है. डीमैट खाते में शेयरों का ट्रांसफर 13 मार्च 2023 को होगा और कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च 2023 को होगी.
06:43 PM IST