INOX India IPO Allotment Status: IPO में शेयर मिला या नहीं? इन 5 स्टेप्स में फटाफट चेक करें स्टेटस
INOX India IPO Allotment Status: INOX इंडिया में INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है. INOX ग्रुप कंपनियों में INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure में शामिल हैं. बता दें कि INOX इंडिया की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी.
INOX India IPO Allotment Status: प्राइमरी मार्केट में धड़ाधड़ पब्लिक इश्यू खुल रहे, जिन्हें निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. INOX ग्रुप की कंपनी INOX India IPO को भी इनवेस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया. इसी वजह से इश्यू अंतिम दिन 61 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ. BSE और NSE पर आईनॉक्स इंडिया का शेयर 21 दिसंबर को लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी 1469 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया था.
INOX India IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIBs 147.80 गुना
NIIs 53.20 गुना
रिटेल 15.30 गुना
कुल 61.28 गुना
INOX India: How to check allotment status
BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें
Step 1: BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करें
Step 2: इश्यू टाइप में 'Equity' को सेलेक्ट करें
Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर एप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN की डीटेल्स भरें
Step 4: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब INOX India IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
INOX India IPO
- तारीख: 14 से 18 दिसंबर
- इश्यू प्राइस: ₹660/शेयर
- लॉट साइज: 22 शेयर
- इश्यू साइज: 1469 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 61.28 गुना
INOX इंडिया का कारोबार
INOX इंडिया में INOX ग्रुप की हिस्सेदारी है. INOX ग्रुप कंपनियों में INOX एयर प्रोडक्ट्स और INOX Leisure में शामिल हैं. बता दें कि INOX इंडिया की शुरुआत 1976 में बड़ौदा ऑक्सीजन नाम से हुई थी. यह कंपनी Cryogenic टैंक और इक्विपमेंट, बेवरेज केग जैसी चीजें बनाती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल एनर्जी, इंडस्ट्रियल गैस, LNG, स्टील, हेल्थकेयर, केमिकल जैसे इंडस्ट्री में होती है. INOX इंडिया 66 देशों को एक्सपोर्ट करती है. कंपनी के कुल 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
07:10 PM IST