ideaForge Technology और Cyient DLM IPO का शेयर मिला या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. ideaForge Technology और Cyient DLM IPO बंद हो चुके हैं. निवेशकों ने दोनों ही IPO को हाथोंहाथ लिया.
प्राइमरी मार्केट में जोरदार हलचल है. एक के बाद एक IPO खुल रहे हैं. ideaForge Technology और Cyient DLM IPO बंद हो चुके हैं. निवेशकों ने दोनों ही IPO को हाथोंहाथ लिया. इसी वजह से ideaForge Technology का IPO 106 गुना भरकर बंद हुआ. इसी तरह Cyient DLM IPO भी 71 गुना भरकर बंद हुआ. आज (5 जुलाई) को शेयर अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इन IPO में पैसे लगाएं हैं तो आज अलॉटमेंट हो गया है. घर बैठे आसान प्रोसेस से चेक कर सकते हैं.
ideaForge Technology IPO Update
ideaForge Technology IPO 26 जून से 29 जून तक खुला रहा. इसके लिए प्राइस बैंड 638 से 672 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया. IPO को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया और 106.06 गुना भरकर बंद हुआ. बता दें कि IPO साइज 567 करोड़ रुपए का था.
ideaForge Technology IPO share allotment status ऐसे करें चेक
1- NSE की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर क्लिक करें
2- अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन होगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘ideaForge Technology IPO’ का सलेक्ट करें.
3- पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरें
4- 'I am not a robot' को वेरिफाई करें और सब्मिट बटन को क्लिक करें.
5- अब ideaForge Technology IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां से पता चलेगा कि IPO में शेयर अलॉट हुए या नहीं.
Cyient DLM IPO Update
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Cyient DLM IPO 30 जून तक खुला रहा. अंतिम दिन 71.35 गुना भरकर बंद हुआ. IPO में 250-265 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. एक लॉट में निवेशकों को 56 शेयर मिलेंगे. बता दें कि IPO साइज 592 करोड़ रुपए का है.
Cyient DLM IPO share allotment status ऐसे करें चेक
1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर जाकर क्लिक करें
2- अगले पेज पर आपको ‘equity’ का विकल्प दिखाई देगा. इसे चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘Cyient DLM IPO’ सलेक्ट करें.
3- इसके बाद पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरकर अआगे बढ़ें.
4- अब 'I am not a robot' को वेरिफाई करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
5- आपके सामने Cyient DLM IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. इससे आपको पता चलेगा कि शेयर अलॉट हुआ या नहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:55 AM IST