ideaForge Technology IPO के निवेशक हुए मालामाल, ₹14784 लगाकर 1 दिन में कमाए 13706 रुपए
ideaForge Technology IPO ने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही मालामाल कर दिया. अगर किसी निवेशक ने करीब 15 हजार रुपए लगाकर 1 लॉट खरीदा होगा तो उसका आज का फायदा 13706 रुपए का बनता है.
ideaForge Technology IPO आज शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग के दिन ही इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 638-672 रुपए था. BSE पर यह 94 फीसदी प्रीमियम पर 1305 रुपए और NSE पर 93 फीसदी प्रीमियम पर 1300 रुपए पर लिस्ट हुआ. अगर किसी रीटेल निवेशक ने इस आईपीओ में एक लॉट खरीदा होता तो आज उसके निवेश की वैल्यु 28490 रुपए होती. आईपीओ में एक लॉट का भाव 14784 रुपए था. इस तरह उसका कुल फायदा 13706 रुपए का होता है. NSE पर कारोबार के दौरान यह शेयर 1344 रुपए के उच्च स्तर तक पहुंचा और निम्न स्तर 1260 रुपए है.
106 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
ideaForge Technology IPO के आईपीओ को 106 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. रीटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 85 गुना भरा था. जाहिर है ऐसे में बहुत सारे रीटेल निवेशकों को लॉट नहीं मिल पाया होगा. ऐसे में अगर कोई निवेशक फ्रेश खरीदारी करना चाहता है तो मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय है कि 900-1000 रुपए के रेंज में खरीदारी करें. हालांकि, भाव गिरेगा या नहीं इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
ideaforge technology ipo listing Preview:
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) July 7, 2023
Expected to list around 1175-1250 range
Short term investors keep stop loss of 1100 and keep trailing.
Fresh buying below 1000/-#IPOAlert #IPOListing #ideaforgeipo https://t.co/PU1W9NgN8W
नए निवेशक कहां करें खरीदारी
जो निवेशक पहले से निवेशित हैं, उनके लिए मार्केट गुरु ने 1100 रुपए का स्टॉपलॉस ट्रेलिंग आधार पर मेंटेन करने की सलाह दी है. अगर शेयर का भाव 1400 रुपए हो जाता है तो आपका स्टॉपलॉस 1300 रुपए का होगा. अगर यह 1500 रुपए तक जाता है तो आपका SL 1400 रुपए का होगा. गिरावट आने पर 1100 रुपए पर प्रॉफिट बुकिंग कर लें. नई पोजिशन के लिए 900-1000 रुपए के रेंज से टुकड़ों में खरीदारी की जा सकती है.
UAS कैटिगरी में कंपनी मार्केट लीडर
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
यह कंपनी ड्रोन बनाती है और इंडियन अनमैन्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम यानी (UAS) में यह मार्केट लीडर है. FY2022 में इसका मार्केट शेयर 50 फीसदी के करीब था. इस कंपनी को इन्फोसिस, क्वॉलकम, Celesta, Florintree, एग्जिम बैंक, इंडसएज टेक्नोलॉजी वेंचर फंड से बैकिंग है.
22 शेयरों का लॉट
ideaForge Technology IPO के डीटेल की बात करें तो इश्यू प्राइस 638-672 रुपए का था. यह आईपीओ निवेशकों के लिए 26 जून से 30 जून के बीच खुला था. 22 शेयरों का लॉट था जिसकी वैल्यु 14784 रुपए होती है. रीटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 286 शेयर आईपीओ में खरीद सकते थे जिसकी वैवल्यु 192192 रुपए होती है. कंपनी ने कुल 84 लाख 41 हजार 764 जारी किए. आईपीओ का आकार महज 567 करोड़ रुपए का था.
08:14 PM IST