बैंक खाते में पैसा रखें तैयार, आज से खुल गया Global Health और Bikaji Foods का IPO, जानें अनिल सिंघवी की राय
Global Health and Bikaji Foods IPO: Global Health और Bikaji Foods का आईपीओ आज से खुल गया है. ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स के आईपीओ को सब्सक्राइब करें या नहीं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
IGlobal Health and Bikaji Foods IPO: आज यानी 3 नवंबर को शेयर बाजार में 2 दमदार कंपनियां एंट्री लेने वाली हैं. आज शेयर बाजार (Share Market) में ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स का आईपीओ आने वाला है. Global Health और Bikaji Foods का आईपीओ आज से खुल गया है और इन दोनों ही कंपनियों के आईपीओ में निवेशक 7 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स के आईपीओ को सब्सक्राइब करें या नहीं, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है. अनिल सिंघवी ने बताया है कि निवेशकों को इन दोनों कंपनियों के आईपीओ में क्या स्ट्रैटेजी रखनी चाहिए.
Bikaji Foods IPO: ये है अनिल सिंघवी की राय
इस कंपनी का आईपीओ आज से खुल गया है और यहां 7 नवंबर तक पैसा लगाया जा सकता है. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 285-300 रुपए के बीच तय किया है. इस पर अनिल सिंघवी ने लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है.
📌#IPOAlert | आज से 7 नवंबर तक खुला रहेगा
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 3, 2022
ग्लोबल हेल्थ का IPO, प्राइस बैंड ₹319-336/शेयर
ग्लोबल हेल्थ कंपनी में क्या पॉजिटिव, कहां है जोखिम?
इश्यू में पैसा लगाएं या नहीं?
✨जानिए #GlobalHealthIPO पर @AnilSinghvi_ की राय@ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/JHHJNpJz8y pic.twitter.com/7WJQcVWqAC
Bikaji Foods IPO: क्या है पॉजिटिव और निगेटिव
अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव आस्पैक्ट भी बताए हैं. अनिल सिंघवी ने इसके सकारात्मक तथ्यों में बताया कि ये एक मजबूत ब्रांड है और इसके प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. इसके अलावा कंपनी का ग्रोथ ट्रैक काफी शानदार है और ये कंपनी लगभग जीरो डेट वाली कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने इसके निगेटिव पहलुओं के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी के मार्जिन स्टेबल नहीं है. इस कंपनी का फोकस उत्तरी भारत में काफी ज्यादा है और इसके वैल्यूएशन्स भी महंगे हैं. हालांकि मैनेजमेंट ने इस बात का भरोसा दिया है कि वो आने वाले समय में मार्जिन को 14-15 फीसदी तक लाने की कोशिश करेंगे. ये कंपीन 92 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है.
Global Health IPO: अनिल सिंघवी की राय
बीकाजी फूड्स के अलावा ग्लोबल हेल्थ यानी मेदांता का भी आईपीओ आज से खुल गया है और यहां निवेशक 7 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. अनिल सिंघवी ने यहां भी लंबी अवधि के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है. अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के भी पॉजिटिव और निगेटिव पहलू बताए हैं.
Global Health IPO: क्या है पॉजिटिव और निगेटिव
अनिल सिंघवी ने इस शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी के प्रमोटर्स काफी अनुभवी हैं. अनिल सिंघवी ने बताया कि ये कंपनी मेदांता हॉस्पिटल चलाती है और देश में इसके 5 अस्पताल है. इसके प्रमोटर्स नरेश त्रेहान हैं. इसके अलावा कंपनी के फाइनेंशियल्स काफी मजबूत हैं और ग्रोथ आउटलुक काफी स्ट्रॉन्ग है.
बात करें निगेटिव पहलू की तो कंपनी का एट्रिशन रेट काफी ज्यादा है. 32 फीसदी एट्रीशन रेट डॉक्टर्स का है. इस अस्पताल का फोकस सिर्फ उत्तरी और पूर्वी भारत में ज्यादा है. इसके अलावा वैल्यूएशन्स रिजनेवल हैं.
04:31 PM IST