बच्चों के प्रोडक्ट बेचने वाला ये Startup लाएगा IPO, नए सिरे से दाखिल किए सारे डॉक्युमेंट्स
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पैसे जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं.
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए पैसे जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं. बाजार नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ऑनलाइन ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी है.
बाजार सूत्रों ने बताया कि नियामक ने कंपनी को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) के अपर्याप्त खुलासे का हवाला देते हुए दस्तावेज फिर से दाखिल करने का निर्देश दिया था. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं है. प्रस्तावित आईपीओ में 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.
कैसे रहे हैं कंपनी के नतीजे?
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका घाटा (Loss) छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2022 में इसका घाटा 79 करोड़ रुपए था.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सॉफ्टबैंक समर्थित यूनिकॉर्न (Unicorn) ने राजस्व में लगभग 2.4 गुना वृद्धि दर्ज की लेकिन घाटा भी काफी बढ़ गया. रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल वित्तीय विवरणों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय कुल परिचालन राजस्व का 98 प्रतिशत यानी 5,519 करोड़ रुपये थी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
06:49 PM IST