तेजी वाले बाजार में EPACK Durable IPO की कमजोर लिस्टिंग, अनिल सिंघवी ने कहा - 1 से 3 साल के नजरिए से HOLD करें
EPACK Durable IPO Listing: कंपनी रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्टरर (ODM) है, जिसकी शुरुआत साल 2019 में हुई. कंपनी व्हॉइट और इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है.
EPACK Durable IPO Listing: शेयर बाजार में मंगलवार को नए स्टॉक की लिस्टिंग हुई. रूम AC की दूसरी सबसे बड़ी ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर EPACK Durables का शेयर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 221 रुपए और BSE पर शेयर 225 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 230 रुपए का रहा. यानी शेयर एक्सचेंज पर डिस्काउंट लिस्टिंग हुई. इससे पहले इश्यू 16.79 गुना भरकर बंद हुआ था.
EPACK Durable IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने EPACK Durable की लिस्टिंग पर कहा कि निवेशक 1-3 साल के नजरिए से HOLD कर सकते हैं. शॉर्ट टर्म निवेशक 215 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. इससे पहले IPO के दौरान अनिल सिंघवी ने छोटे लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई की राय दी थी. कंपनी के अनुभवी प्रोमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड अच्छे हैं. AC मार्केट में अंबर एंटप्राइसेज के बाद सबसे बड़ा मार्केट शेयर है.
पिछले 3 सालों में ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त है. इसके तहत सालाना 45 फीसदी के CAGR से बढ़ रही है. नई विस्तार योजना से फ्यूचर ग्रोथ को सहारा मिलेगा. साथ ही PLI स्कीम का भी फायदा मिलेगा. एंकरबुक में HDFC और SBI जैसे नामी संस्थान शामिल हैं. लेकिन कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं. इसमें ऊंची इनवेंट्री और डेटर डेज शामिल हैं. कंपनी को 35 फीसदी कच्चा माल चीन से इंपोर्ट करती है. वैल्युएशंस ठीकठाक है.
EPACK Durable IPO Subscription Status
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 25.59
NII 29.07
रिटेल 6.50
कुल 16.79
EPACK Durable का कारोबार
EPACK Durable रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्टरर (ODM) है, जिसकी शुरुआत साल 2019 में हुई. कंपनी व्हॉइट और इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है. देहरादून में कंपनी की कुल 4 प्रोडक्शन फैसिलिटी है. बजरंग बोथरा, लक्ष्मीकांत बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया के कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. प्रोमोटर्स की होल्डिंग IPO के बाद घटकर 65.36% हो जाएगा, जोकि इस समय 85.49% है.
EPACK Durable IPO: जरूरी डीटेल्स
19 से 24 जनवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 230 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 65 शेयर
इश्यू साइज: 640.05 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 16.79x
10:00 AM IST