EPACK Durable IPO Allotment: इश्यू में शेयर मिला? ऑनलाइन ऐसे करें चेक
EPACK Durable IPO Allotment: देहरादून में कंपनी की कुल 4 प्रोडक्शन फैसिलिटी है. बजरंग बोथरा, लक्ष्मीकांत बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया के कंपनी के प्रोमोटर्स हैं.
EPACK Durable IPO Allotment: शेयर बाजार में एक और नए स्टॉक की एंट्री होने वाली है. रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) कंपनी EPACK Durable का शेयर की लिस्टिंग अगले हफ्ते होगी. IPO अंतिम दिन 16.79 गुना भरकर बंद हुआ था. कंपनी ने 640 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू लॉन्च किया. हालांकि लिस्टिंग से पहले शेयर अलॉटमेंट हुआ है. अलॉटमेंट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं.
How to check EPACK Durable IPO Allotment Status on BSE: ऐसे चेक करें
Step 1: BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें या https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ जाएं, ‘Equity’ सलेक्ट करें
Step 3: ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘EPACK Durable’ चुने
Step 4: अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5: फिर 'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें
EPACK Durable IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 25.59
NII 29.07
रिटेल 6.50
कुल 16.79
IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
EPACK Durable IPO पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों सटीक राय दी है. इश्यू में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं. यानी 1 से 3 साल की अवधि के लिए इनवेस्ट किया जा सकता है. कंपनी से जुड़ी अच्छा बात यह है कि अनुभवी प्रोमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड अच्छे हैं. AC मार्केट में अंबर एंटप्राइसेज के बाद सबसे बड़ा मार्केट शेयर है.
पिछले 3 सालों में ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त है. इसके तहत सालाना 45 फीसदी के CAGR से बढ़ रही है. नई विस्तार योजना से फ्यूचर ग्रोथ को सहारा मिलेगा. साथ ही PLI स्कीम का भी फायदा मिलेगा. एंकरबुक में HDFC और SBI जैसे नामी संस्थान शामिल हैं. लेकिन कंपनी को लेकर कुछ चिंताएं भी हैं. इसमें ऊंची इनवेंट्री और डेटर डेज शामिल हैं. कंपनी को 35 फीसदी कच्चा माल चीन से इंपोर्ट करती है. वैल्युएशंस ठीकठाक है.
EPACK Durable IPO: जरूरी डीटेल्स
19 से 24 जनवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 230 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 65 शेयर
इश्यू साइज: 640.05 करोड़ रुपए
लिस्टिंग तारीख: 30 जनवरी
EPACK Durable का कारोबार
EPACK Durable रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्टरर (ODM) है, जिसकी शुरुआत साल 2019 में हुई. कंपनी व्हॉइट और इलेक्ट्रिकल गुड्स भी बनाती है. देहरादून में कंपनी की कुल 4 प्रोडक्शन फैसिलिटी है. बजरंग बोथरा, लक्ष्मीकांत बोथरा, संजय सिंघानिया और अजय डीडी सिंघानिया के कंपनी के प्रोमोटर्स हैं. प्रोमोटर्स की होल्डिंग IPO के बाद घटकर 65.36% हो जाएगा, जोकि इस समय 85.49% है.
07:10 PM IST