Elin Electronics IPO में पैसा लगाने से पहले जानें अनिल सिंघवी की राय, 22 दिसंबर तक है मौका
Elin Electronics IPO आज से खुल गया है. निवेशकों के पास 22 दिसंबर तक इस आईपीओ में निवेश का मौका है. इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का रखा गया है. इसमें निवेश करने से पहले जानिए अनिल सिंघवी की राय.
Elin Electronics IPO: शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज एक और कंपनी का आईपीओ खुला है. इस कंपनी का नाम है एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स. यह आईपीओ आज खुला है और निवेशकों के पास 22 दिसंबर तक मौका है. इस आईपीओ का आकार 475 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 175 करोड़ का है. कंपनी का मार्केट कैप 1225 करोड़ का है. इश्यू प्राइस 234-247 रुपए का रखा गया है. इस आईपीओ की लिस्टिंग 30 दिसंबर को होगी. प्रमोटर्स कंपनी में 21 फीसदी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. आईपीओ से पहले उनकी हिस्सेदारी 53.98 फीसदी थी जो घटकर 32.93 फीसदी पर आ जाएगी. 60 शेयरों का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से एक लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14820 रुपए होगी. अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 192660 रुपए होगी.
कंपनी का कारोबार क्या है?
Elin Electronics एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर है. 26 मार्च 1982 को इसकी कंपनी की शुरुआत कोलकाता, पश्चिम बंगाल से हुई थी. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सर्विसेज देती है. जो कंपनियां लाइट, पंखा, किचन अप्लायंस बनाती हैं, उनके लिए यह इक्विपमेंट्स बनाती है. वित्त वर्ष 2020-21 में अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर 12 फीसदी था.
📌#NewsParViews | #IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 20, 2022
आज खुला एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO
कैसा है बिजनेस मॉडल?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?#ElinElectronics के डायरेक्टर संजीव सेठिया से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत pic.twitter.com/hp5MO8bIzU
कंपनी क्या प्रोडक्ट बनाती है?
बिजनेस और प्रोडक्ट को लेकर कंपनी के डायरेक्टर संजीव सेठिया ने कहा कि कंपनी लाइटिंग बिजनेस में है. इसके अलावा कंपनी आयरन, मिक्सर, ग्राइंडर, टोस्टर, हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी स्मॉल मोटर का निर्माण करती है. कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी सीट मेटल और प्लास्टिक कंपोनेंट बनाती है.
Usha, Philips जैसे हैं कंपनी के कस्टमर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कंपनी के कस्टमर्स की बात करें तो देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों के नाम आते हैं. लाइटिंग और अप्लायंस में कंपनी फिलिप्स को माल बेचती है. पंखे की बात करें तो उषा और फिलिप्स जैसी कंपनियां माल खरीदती हैं.
बिक्री में सालाना आधार पर 33% की तेजी
सेल्स की बात करें तो साल 2018 में कंपनी की बिक्री 650 करोड़ की थी. 2022 में अब तक 1100 करोड़ की बिक्री हुई है. बीते पांच सालों में कंपनी की बिक्री सालाना 33 फीसदी की दर से बढ़ी है. प्रमोटर्स होल्डिंग को लेकर संजीव सेठिया ने कहा कि कंपनी में सेठिया एंड फैमिली की हिस्सेदारी 95 फीसदी के करीब है. कानूनी सलाह पर प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. बिक्री के बाद भी सेठिया एंड फैमिली की हिस्सेदारी 55 फीसदी से ऊपर रहेगी. कंपनी ने लाइटिंग में PLI स्कीम का भी फायदा उठाया है.
Zee Business लाइव टीवी
01:32 PM IST