कमाई का मौका! एग्री सेक्टर की कंपनी का आने वाला है IPO, प्राइस बैंड भी हो गया तय - जानिए पूरी डीटेल्स
Upcoming IPO: DRHP में कंपनी IPO के जरिए 251 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO 28 नवंबर को खुलेगा और 30 नवंबर को बंद जाएगा. इश्यू में बोली लगाने के लिए इसमें प्राइस बैंड 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
Upcoming IPO: दुनियाभर में महंगाई आंकड़ों में आई नरमी से शेयर बाजार में हल्की चमक लौटी है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए शिखर पर ट्रेड कर रहे हैं. पॉजिटिव सेंटीमेंट के बीच कंपनियां तेजी से पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही हैं. वैसे भी इस साल नवंबर के महीने में दर्जनों IPO खुले. इस कड़ी में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है. क्योंकि एग्रीकेमिकल बनाने वाली कंपनी धर्मराज क्रॉप गार्ड (Dharmraj Crop Guard) का IPO खुलने वाला है. इसके प्राइस बैंड भी तय हो गया है. यह IPO 28 नवंबर से खुल जाएगा.
कब खुलेगा IPO?
DRHP में कंपनी IPO के जरिए 251 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. IPO 28 नवंबर को खुलेगा और 30 नवंबर को बंद जाएगा. इश्यू में बोली लगाने के लिए इसमें प्राइस बैंड 216-237 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. इस लिहाज से एक लॉट में 60 शेयर होंगे. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट के लिए 14220 रुपए का भुगतान करना होगा.
प्राइस बैंड कितना है?
कंपनी ने कहा कि IPO में 216 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. शेष रकम ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए रकम जुटाई जाएगी. इसमें मौजूदा निवेशक 14.83 लाख इक्विटी शेयर जारी करेंगे. अपर प्राइस बैंड पर अहमदाबाद बेस्ड कंपनी 251.15 करोड़ रुपए जुटाएगी. IPO बंद होने के बाद शेयर अलॉटमेंट 5 दिसंबर को हो सकता है. साथ ही लिस्टिंग 8 दिसंबर तक संभव है.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए किया जाएगा. इसके तहत गुजरात के भरूच में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तैयार किया जाएगा. इसके अलावा कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए फंड का इस्तेमाल होगा. IPO के लिए एलारा कैपिटल (इंडिया), (Elara Capital) मानार्क नेटवर्थ कैपिटल (Monarch Networth Capital) बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी का कारोबार कैसा है?
धर्मराज क्रॉप गार्ड अहमदाबाद बेस्ड कंपनी है. यह कंपनी एग्रीकेमिकल फॉर्मुलेशंस की मार्केटिंग, डिस्ट्रिब्युशन और मैन्युफैक्चरिंग करती है. एग्रीकेमिकल फॉर्मुलेशंस में इनसेक्टिसाइड्स, फंगिसाइड्स, हर्बिसाइड्स, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, माइक्रो फर्टिलाइजर्स और एंटीबायोटिक शामिल हैं. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स 25 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. इनमें लैटिन अमेरिका, ईस्ट अफ्रीकन देश, मिडिल ईस्ट और फार ईस्ट एशियाई देश शामिल हैं.
07:46 PM IST