Concord Biotech IPO में पैसा लगाने का आखिरी मौका, अब तक 2.7 गुना भरा; झुनझुनवाला का भी है निवेश
Concord Biotech IPO: मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे हैं. हालांकि, चीन से इंपोर्ट और अमेरिकी को एक्सपोर्ट चिंताजनक है. डेटर्स और वर्किंक कैपिटल काफी ज्यादा है.
Concord Biotech IPO: घरेलू बायो फार्मा कंपनी Concord Biotech के IPO में पैसा लगाने का आज (8 अगस्त) आखिरी मौका है. यह 4 अगस्त से खुला है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक IPO 2 दिन में 2.7 गुना भर चुका है. राकेश झुनझुनवाला ग्रुप (Rakesh Jhujhunwala Group) की निवेश वाली इस कंपनी के IPO में 705 से 741 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. Concord Biotech IPO के जरिए 1551 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS है.
Concord Biotech IPO
तारीख: 4 - 8 अगस्त
प्राइस बैंड: ₹705-741 प्रति शेयर
लॉट साइज: 20 शेयर
इश्यू साइज: ₹1551 करोड़
शेयर अलॉटमेंट: 11 अगस्त
लिस्टिंग: 14 अगस्त
Concord Biotech IPO पर अनिल सिंघवी की सलाह
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने कहा कि Concord Biotech IPO में छोटे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. Concord Biotech में राकेश झुनझुनवाला ग्रुप का भी निवेश है. एंकर बुक भी बेहतर है, जिसके तहत कंपनी ने 464.95 करोड़ रुपए जुटाए चुनिंदा API प्रोडक्ट्स में Concord Biotech लीडरशिप पोजीशन में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे हैं. हालांकि, चीन से इंपोर्ट और अमेरिकी को एक्सपोर्ट चिंताजनक है. डेटर्स और वर्किंक कैपिटल काफी ज्यादा है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं.
Concord Biotech Business
Concord Biotech की शुरुआत 1984 में 'सर्वोमेड फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि.' के नाम से हुई. साल 2001 में कंपनी का नाम बदलकर 'कॉनकॉर्ड बायोटेक लि.' कर दिया गया. चुनिंदा फर्मेंटेशन बेस्ड APIs की दिग्गज ग्लोबल डेवलपर और मैन्युफैक्चरर है. कंपनी भारत, अमेरिका, यूरोप और जापान समेत 70 से ज्यादा देशों को सप्लाई करती है.
गुजरात में 3 प्लांट और 2 R&D यूनिट्स
Concord Biotech के पास फर्मेंटेशन बेस्ड APIs में वॉल्यूम के हिसाब से 2022 में 20% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा. यह इम्यूनोसप्रेसेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, ऑन्कोलॉजी, एंटीफंगल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. 30 जून 2023 तक के डीटेल्स के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 57 ब्रांड और 77 प्रोडक्ट्स (23 APIs, 53 फॉर्मूलेशन) शामिल हैं. 31 मार्च 2023 तक कंपनी के पास गुजरात में 3 प्लांट और 2 R&D यूनिट हैं.
05:04 PM IST