Blue Jet Healthcare IPO में पैसा लगाएं या नहीं? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक राय, नोट कर लें
मार्केट गुरु ने कहा कि Blue Jet Healthcare IPO में केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं. IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी है.
Blue Jet Healthcare IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन पब्लिक इश्यू 70 फीसदी तक भर गया. पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है. बता दें कि Blue Jet Healthcare IPO के जरिए 840.27 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Blue Jet Healthcare IPO का एनलिसिस किया है. उन्होंने निवेशकों को सटीक राय दी है.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि Blue Jet Healthcare IPO में केवल हाई रिस्क वाले निवेशक ही लंबी अवधि के लिए पैसा लगाएं. IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी है. इनका ऊंचे बैरियर वाला कारोबार है. खास बात यह है कि कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है. लेकिन निगेटिव यह है कि प्रोमोटर्स OFS में हिस्सा बेच रहे हैं, लेकिन कंपनी में पैसा नहीं जा रहा. प्रोमोटर्स अगले 3 साल में और हिस्सा बेचेंगे. डेटर्स लेवल भी ऊंचा है. यह महंगे वैल्युएशन वाला IPO है, जोकि FY24E EPS का 35x PE है.
Blue Jet Healthcare IPO
- 25 से 27 अक्टूबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड: 329-346 रुपए प्रति शेयर
- लॉट साइज: 43 शेयर
- इश्यू साइज: 840.27 करोड़ रुपए
- OFS: 840.27 करोड़ रुपए
- न्यूनतम निवेश: 14,878 रुपए
एंकर निवेशकों से जुटाई रकम
IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपए जुटाए हैं. इसके लिए 7,285,548 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन किया, जोकि 346 रुपए के भाव पर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में ICICI प्रूडेंशियल फंड्स, HDFC MF, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइप इंश्योरेंस, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, HSBC ग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड्स, एडलवाइज ट्रस्टीशिप और BNP परिबास के नाम शामिल हैं.
Blue Jet Healthcare का कारोबार
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Blue Jet Healthcare की शुरुआत साल 1968 में हुई. कंपनी का मुख्य कारोबार फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट बनाने का है. यह एक इंटरमीडिएट कंपनी है. ब्लू जेट हेल्थकेयर पहली कंपनी थी, जोकि भारत में saccharin और इसके साल्ट बनाने का काम किया. आगे चलकर कंपनी ने कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स में भी विस्तार किया. इसका इस्तेमाल CT स्कैन और MRI में किया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:41 AM IST