Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ का आईपीओ, अनिल सिंघवी से जानें पैसा लगाना है या नहीं
Bansal Wire IPO: स्टील के तार बनाने वाली कंपनी Bansal Wire Industries का 745 करोड़ का आईपीओ खुला है. इशू के लिए के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ के 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला रहेगा.
Bansal Wire IPO: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच प्राइमरी मार्केट में भी हर हफ्ते ही नए-नए IPO (Initial Public Offer) खुल रहे हैं. आज भी एक आईपीओ खुला है. स्टील के तार बनाने वाली कंपनी Bansal Wire Industries का 745 करोड़ का आईपीओ खुला है. इशू के लिए के लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ के 3 जुलाई से 5 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी एंकर निवेशकों से पहले ही 223 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. आइए जानते हैं इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या नहीं.
Bansal Wire IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस इशू में जोखिम ले सकने वाले निवेशकों को खरीदारी की राय दी है. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें ये निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं. जहां तक लिस्टिंग गेन की बात है, वहां बाजार के मूड-माहौल के चलते लिस्टिंग गेन थोड़ा बहुत बन सकते हैं, लेकिन इसमें पैसा लगाने की सलाह रिस्क लेने वाले निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से है.
क्या है पॉजिटिव और कहां है रिस्क?
अगर पॉजिटिव और निगेटिव की बात करें तो अनुभवी प्रमोटर्स हैं. स्टेनलेस स्टील वायर में 20% मार्केट शेयर है. इस बिजनेस में ये लीडर कंपनी है. आय और मुनाफे का अच्छा रिकॉर्ड है. आगे के लिए आउटलुक भी पॉजिटिव दिख रहा है. विस्तार योजनाओं से भविष्य में ग्रोथ आएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर निगेटिव की बात करें तो कंपनी के ऊपर 680 करोड़ का बड़ा कर्ज है. वहीं, कैश फ्लो भी इनका निगेटिव है. बिजनेस भी कम मार्जिन वाला है, जोकि निगेटिव फैक्टर है. मार्जिन में विस्तार आने का स्कोप नहीं है. वैल्युएशंस वैसे ठीक-ठाक है. इससे कम इशू प्राइस भी रखा जा सकता था.
Bansal Wire IPO में बड़े फंड्स ने लगाया पैसा
कंपनी के आईपीओ का आकार 745 करोड़ रुपये का है. यह पूरी तरह से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित है. इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, जिन एंकर निवेशकों को शेयर आवंटित किये गये हैं उनमें SBI Mutual Fund, HDFC MF, Kotak Mahindra MF, Tata Capital MF, Edelweiss MF, Bandhan MF, SBI Life Insurance शामिल हैं. कंपनी ने 18 कंपनियों को कीमत दायरे के ऊपरी सीमा 256 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 87.30 लाख शेयर आवंटित किये हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने 223.5 करोड़ रुपये जुटाये हैं.
12:22 PM IST