IPO Updates: एमक्योर फार्मा और बंसल वायर को बंपर रिस्पॉन्स, 68 गुना तक सब्सक्रिप्शन; लिस्टिंग कब
IPO Updates: इस हफ्ते Emcure Pharma और Bansal Wire का आईपीओ खुला और बंद हुआ. निवेशकों का खूब प्यार मिला और 68 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला है. जानिए लिस्टिंग कब है.
IPO Updates: इस हफ्ते 2 कंपनियों का आईपीओ खुला और बंद हुआ. एक फार्मा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मा और दूसरा स्टील वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्रीज है. Emcure Pharma IPO कुल 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. स्टील के तार बनाने वाली कंपनी Bansal Wire IPO को 59.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. दोनों आईपीओ 10 जुलाई यानी बुधवार को लिस्टिंग होगी.
Emcure Pharma IPO को 68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
निवेश कंपनी बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन शुक्रवार को 67.87 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,37,03,538 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 92,99,97,390 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 195.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 48.32 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 7.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
Emcure Pharma IPO Details
Emcure Pharma IPO के लिए मूल्य दायरा 960-1,008 रुपए प्रति शेयर तय किया है. इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 800 करोड़ रुपए मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. इसमें प्रवर्तकों व मौजूदा शेयरधारकों ने ऊपरी मूल्य दायरे से 1,152 करोड़ रुपए के 1.14 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के अंतर्गत रखा है.
Bansal Wire IPO को 60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NSE के आंकड़ों के अनुसार, Bansal Wire IPO के आरंभिक शेयर बिक्री में 2,14,60,906 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,27,85,23,754 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 51.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए 13.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 146.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. बंसल वायर इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर (बड़े) निवेशकों से 223 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जुटाई है.
Bansal Wire IPO Details
इस सार्वजनिक निर्गम के तहत 745 करोड़ रुपए मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और इसमें बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है. Bansal Wire IPO के लिए मूल्य दायरा 243-256 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
(भाषा इनपुट के साथ)
01:50 PM IST