Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Ltd) ने 740 करोड़ रुपये के अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग  (IPO) के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने घोषाणा की कि आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक (Anchor Investors) 19 दिसंबर को बोली लगा पाएंगे.

240 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैदराबार स्थित कंपनी के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू है. साथ ही एक प्रोमोटर और निवेशकों द्वारा कुल 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी बाजार से कुल 740 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यशनल बायर्स (QIBs) के लिए  नेट पेशकश का 50% रिजर्व रखा है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) को 15% शेयर आवंटित किए जाएंगे. खुदरा निवेशकों के पास बोली के दौरान 35% इक्विटी रिजर्व होगी.

ये भी पढ़ें- ₹300 की लागत से शुरू करें ये खेती, पाएं तीन गुना मुनाफा

रकम का इस्तेमाल

नए इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों का आंशिक या पूर्ण रिपेमेंट/प्रीपेमेंट और जरनल कॉर्पोरेट उद्देश्य पर किया जाएगा.

कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 169.54 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ 26.89 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 261.52 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ इसका मुनाफा 8.47 करोड़ रुपये रहा.

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस व रक्षा, ऊर्जा, तेल और गैस उद्योगों में वैश्विक मूल उपकरण निर्माताओं (OEM) को उत्पादों की आपूर्ति करती है. आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के ग्राहक अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान में हैं. कंपनी की भारत के हैदराबाद, तेलंगाना में चार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं. इनका कुल उत्पादन क्षेत्र लगभग 20,000 वर्ग मीटर है.

ये भी पढ़ें- इस Agri कंपनी को मिला बीज का बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगातार दूसरे दिन लगा अपर सर्किट, 9 महीने में 210% रिटर्न

इश्यू मैनेजर

एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) और आनंद राठी एडवाइजर्स (Anand Rathi Advisors) आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ (Azad Engineering IPO) के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू के लिए रजिस्ट्रार हैं. कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों पर लिस्ट होंगे.