Awfis Space Solutions IPO कराएगा कमाई? जानिए आपको पैसे लगाने चाहिए या नहीं
Awfis Space Solutions का 599 करोड़ रुपये का IPO बुधवार से खुल गया है. ये पब्लिक ऑफर 22 मई से 27 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
Awfis Space Solutions IPO: वर्कस्पेस बिजनेस से जुड़ी कंपनी Awfis Space Solutions Ltd. का 599 करोड़ रुपये का IPO बुधवार से खुल गया है. कंपनी का ये पब्लिक ऑफर 22 मई से 27 मई तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 364-383 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं, और इसमें आगे निवेश के मौके बनेंगे या नहीं, जानें मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से.
Awfis Space Solutions IPO पॉजिटिव और निगेटिव क्या है?
अगर पॉजिटिव की बात करें तो इनका बिजनेस मॉडल यूनीक है. मजूबत ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड भी रहा है. एंकर बुक और प्री-आईपीओ निवेशकों में बड़े नाम शामिल हैं और प्रमोटर्स भी काफी अनुभवी हैं. लेकिन निगेटिव इनके थोड़े ज्यादा हैं. जैसे कि कंपनी घाटे वाली है. इनका कैश फ्लो अस्थिर हैं. WeWork, Coworking Spaces जैसी कॉम्पटिटर कंपनियां लगातार घाटे में चल रही हैं. एंट्री बैरियर कम है और इसे असंगठित क्षेत्र से कॉम्पटिशन भी मिल रहा है. साथ ही अगर वैल्युएशन पर नजर डालें तो ये काफी महंगा है.
IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कंपनी के मैनेजमेंट से बात की है और इसके पॉजिटिव और निगेटिव बताते हुए कहा कि ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक इसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं और अगर इसमें पैसा लगाना है तो लिस्टिंग के बाद इसमें खरीदारी करने का सोच सकते हैं.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Awfis Space IPO में 128 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और इसमें 471 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (Offer for Sale) भी शामिल है. इस तरह आईपीओ का कुल आकार 599 करोड़ रुपये बैठता है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसने इशू खुलने के एक दिन पहले प्रमुख निवेशकों से 268.61 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कंपनी ने 383 रुपये के ऊपरी मूल्य दायरे पर 32 कोषों को 70.13 लाख शेयर आवंटित किए हैं.
01:13 PM IST