IPO Update: अगले हफ्ते खुलेंगे ये 3 IPO, खींचेंगे निवेशकों का ध्यान; इश्यू प्राइस समेत चेक करें डीटेल्स
IPO Calender for Next Week: अगले सप्ताह तीन आईपीओ साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ , एमके प्रोडक्ट्स और स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन निवेशकों का ध्यान खींचेंगे. यहां चेक करें डेट और प्राइस बैंड.
IPO Calendar for Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार 3 आईपीओ निवेशकोंं का ध्यान खींचेंगे. आने वाले सप्ताह में साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ (Sai Swami Metals and Alloys IPO), एमके प्रोडक्ट्स आईपीओ (Amkay Products IPO) और स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन आईपीओ (Storage Technologies and Automation IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. यहां चेक करें इनकी डीटेल्स.
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज
स्टेनलेस स्टील के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड का आईपीओ 30 अप्रैल को खुलेगा और 3 मई को बंद हो जाएगा. शेयर BSE के एसएमई मंच पर लिस्टेड होंगे. निवेशकों से करीब 15 करोड़ रुपए जुटाने के मकसद से कंपनी ये आईपीओ लेकर आ रही है. डॉल्फिन ब्रांड के तहत स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली अहमदाबाद स्थित इस कंपनी ने आईपीओ के तहत बोली के लिए प्रति इक्विटी शेयर कीमत 60 रुपए तय की है.
एमके प्रोडक्ट्स
हेल्थकेयर से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे फेस मास्क, नेब्युलाइज़र, पल्स ऑक्सीमीटर आदि बनाने वाली कंपनी Amkay Products का आईपीओ भी अगले हफ्ते मंगलवार 30 अप्रैल को खुलेगा और 3 मई को बंद हो जाएगा. प्राइस बैंड 52-55 रुपए प्रति शेयर कंपनी की ओर से तय किया गया है. इस आईपीओ में रुचि रखने वाले इन्वेस्टर्स एक लॉट में 2000 शेयरों की बोली लगा सकते हैं.
स्टोरेज टेक्नोलॉजीज और ऑटोमेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैटर स्टोरेज रैक, ऑटोमेटेड वेयरहाउस और अन्य स्टोरेज सॉल्यूशन्स की डिजाइन, निर्माण, इंस्टालेशन सेवाएं देने वाली इस कंपनी का आईपीओ भी 30 अप्रैल को आएगा. इंटरेस्टेड इन्वेस्टर्स 3 मई तक इसके लिए बोली लगा सकते हैं. प्राइस बैंड 73-78 रुपए प्रति शेयर है. एक लॉट में 1600 शेयरों की बोली लगा सकते हैं.
जेएनके इंडिया (JNK India) की लिस्टिंग
30 अप्रैल को ही जेएनके इंडिया की लिस्टिंग भी होनी है. कंपनी का आईपीओ 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक खुला था. जिसके लिए प्रति शेयर 395-415 रुपए का प्राइस बैंड तय किया गया था. इसमें एक लॉट में न्यूनतम 36 शेयरों और उसके बाद उसके मल्टीपल में बोली लगाने का विकल्प दिया गया था. अब ये 30 अप्रैल को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा.
03:22 PM IST