निवेशक ध्यान दें! आपके पास हैं पैसा लगाने के 3 बड़े मौके, अनिल सिंघवी ने बताए कौन-से शेयर देंगे बढ़िया रिटर्न
Investment Planning: निवेशकों के पास पैसा लगाने का बढ़िया मौका है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मौके बताएं हैं, जहां उन्हें बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.
निवेशकों के पास पैसा लगाने का मौका, अनिल सिंघवी ने बताए 3 सेक्टर
निवेशकों के पास पैसा लगाने का मौका, अनिल सिंघवी ने बताए 3 सेक्टर
Investment Planning: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मॉनेटरी पॉलिसी जारी की थी, जिसमें रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया था. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट अभी भी 6.5 फीसदी की दर पर है. रेट में इजाफा ना करने के फैसले से कई सेक्टर और इंडस्ट्री को फायदा मिला है. ऐसे में निवेशकों के पास पैसा लगाने का बढ़िया मौका है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए 3 ऐसे मौके बताएं हैं, जहां उन्हें बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. अनिल सिंघवी का कहना है कि ब्याज दरों में जो बढ़ोतरी नहीं हुई है तो इस अवधि में निवेशक बाजार में पैसा लगा सकते हैं. पैसा तब तक लगाना है, जबतक ब्याज दरें घटना शुरू ना हो जाएं. ब्याज दरों से जुड़े सेक्टर में निवेशक निवेश कर सकते हैं.
बाजार मे आ सकती है तेजी!
अनिल सिंघवी का कहना है जब ब्याज दरें घटना शुरू होंगी तब मार्केट में एक बार फिर तेजी आ सकती है. अनिल सिंघवी ने कहा कि जब ब्याज दरें घटने का पहला संकेत आएगा, उस समय निफ्टी का ऑल टाइम हाई देखने को मिल सकता है.
18800 के ऊपर जा सकता है निफ्टी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि जब भी ब्याज दरें घटने का संकेत देंगी, वैसे ही निफ्टी का लाइफ टाइम हाई देखने को मिल सकता है और ये हाई 18800 के पार हो सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशकों को इसी अवधि के बीच पैसा लगाना है और मुनाफा कमाना है. अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए 3 सेक्टर्स बताए हैं और ये तीनों सेक्टर ही ब्याज दरों से संबंधित हैं.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 11, 2023
🚨निवेशकों के लिए पैसा लगाने के 3 बड़े मौके...
अभी पैसा लगाने का क्यों है सही समय? ⚡️
कौनसे शेयर देंगे बढ़िया Return?
👁🗨Investors जरुर देखें @AnilSinghvi_ का ये वीडियो #TradingTips #AnilSinghvi #stocks
📺LIVE - https://t.co/szkcMwMcgt pic.twitter.com/f9d21sij2D
ये हैं वो 3 सेक्टर
- रियल एस्टेट: DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, शोभा
- ऑटो: टाटा मोटर्स, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो
- बैंक: HDFC बैंक, Axis बैंक और ICICI बैंक, BoB, SBI
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए इन 3 सेक्टर को चुना है और इन तीनों सेक्टर्स में पैसा लगाने के लिए अलग-अलग स्टॉक्स दिए हैं. ये स्टॉक निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इन्वेस्टमेंट के लिहाज से शामिल कर सकते हैं. बता दें कि ये तीनों ही सेक्टर ब्याज दरों से जुड़े हुए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:30 PM IST