शेयर बाजार में बना नया रिकॉर्ड; BSE का मार्केट कैप हुआ GDP से भी ज्यादा, पहली बार $4 ट्रिलियन के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 333.13 लाख करोड़ रुपए (करीब 4 ट्रिलियन डॉलर) के पार निकल गया है. यह देश की कुल सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP से भी ज्यादा है.
BSE Mcap: शेयर बाजार में दमदार ग्लोबल संकेतों के चलते तूफानी तेजी है. चौतरफा खरीदारी के चलते बाजार ने 29 नवंबर को नया रिकॉर्ड देखने को मिल रहा. दरअसल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 333.13 लाख करोड़ रुपए (करीब 4 ट्रिलियन डॉलर) के पार निकल गया है. यह देश की कुल सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP से भी ज्यादा है.
बाजार की रैली में लगा तेजी का तड़का
BSE पर लिस्टेड कंपनियों की कुल संख्या 5,168 है, जिसमें से 3,730 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिल रहा है. कुल ट्रेडेड शेयरों में 2000 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही. इसके अलावा 1600 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा. इसमें से 288 स्टॉक्स ने 52-वीक का हाई बनाया है. साथ ही 273 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. जबकि 162 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.
GDP vs BSE Market Cap
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 333 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है, जबकि देश की कुल GDP FY23 में 273.07 लाख करोड़ रुपए रही. बजट में FY24 के लिए GDP 301.75 लाख करोड़ रुपए का अनुमानित है.
01:06 PM IST