बाजार खुलने पर रेलवे और शिपिंग स्टॉक्स पर रखें नजर, G20 में मेगा प्रोजेक्ट डील का हुआ ऐलान
G20 समिट में India-Middle East-Europe इकोनॉमिक कॉरिडोर का ऐलान किया गया. भारत से यूरोप को ट्रेन और जलमार्ग से जोड़ा जाएगा. यह आर्थिक और रणनीतिक रूप से अहम है. सोमवार को बाजार खुलने पर रेलवे और शिपिंग स्टॉक्स में एक्शन दिख सकता है.
G20 समिट जारी है. इस समिट में रेलवे एंड शिपिंग को लेकर एक मेगा डील का ऐलान किया गया है जो रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण होने के साथ में आर्थिक और ऐतिहासिक तौर पर भी अहमियत रखता है. पीएम मोदी ने इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है. यह कनेक्टिविटी शिपिंग एंड रेलवे की मदद से डेवलप की जाएगी. पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा है.
कई देश इस डील में शामिल होंगे
डील को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, भारत के अलावा UAE, सऊदी अरब, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका ने मिलकर इस इकोनॉमिक कॉरिडोर को डेवलप करने का फैसला किया है. इस मेगा प्रोजेक्ट का ऐलान पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट के तहत किया गया है.
40% समय कम लगेगा
व्हाइट हाउस की तरफ से जो बयान जारी किया गया है उसके मुताबिक, भारत को यूरोप से UAE, सउदी अरब, जार्डन, इजरायल के रास्ते रेल और जलमार्ग से जोड़ा जाएगा. इस कॉरिडोर की मदद से भारत और यूरोप के बीच का व्यापार 40% तेज हो जाएगा. यह इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ में पॉलिटिकल को-ऑपरेशन की दिशा में भी बड़ा पहल है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह वाकई में बहुत बड़ी डील है.
रेलवे और शिपिंग स्टॉक्स पर रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेलवे और शिपिंग स्टॉक्स पहले से जोरदार एक्शन में हैं. बीते हफ्ते Shipping Corporation of India में 19 फीसदी की तेजी रही, जबकि एक महीने में करीब 55 फीसदी का उछाल आया. Rail Vikas Nigam का शेयर बीते हफ्ते 18 फीसदी और 1 महीने में 31 फीसदी उछला.
01:19 PM IST