ICICI Securities की डीलिस्टिंग को मंजूरी, कंपनी के 100 शेयर के बदले मिलेंगे ICICI Bank के 67 शेयर
ICICI Securities Delisting: डीलिस्टिंग के बाद यह ICICI बैंक की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन जाएगी. इससे दोनों कंपनियां को कैपिटल तौर पर मजबूत होने की उम्मीद है. शेयर एक्सचेंज रेश्यो 23 जून के बाजार मूल्य के आधार पर किया गया है.
ICICI Securities Delisting: ICICI Securities की डीलिस्टंग को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. शेयरहोल्डर्स को ICICI सिक्युरिटीज के 100 शेयरों के बदले ICICI बैंक के 67 शेयर मिलेंगे. डीलिस्टिंग के बाद यह ICICI बैंक की 100 फीसदी सब्सिडियरी बन जाएगी. इससे दोनों कंपनियां को कैपिटल तौर पर मजबूत होने की उम्मीद है. शेयर एक्सचेंज रेश्यो 23 जून के बाजार मूल्य के आधार पर किया गया है. डीलिस्टिंग को लेनदारों, शेयरधारकों, RBI, NCLT और एक्सचेंज की मंजूरी मिलनी बाकी है.
IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5% का रिटर्न
ICICI Securities का IPO मार्च 2018 में 520 रुपये पर आया था. शेयर की लिस्टिंग 431 रुपये के भाव पर हुई थी. IPO से अबतक सालाना सिर्फ 3.5 फीसदी का रिटर्न रहा है. FY18-FY23 के दौरान ICICI बैंक की बुक वैल्यू 1.8x और ICICI सिक्योरिटीज की बुक वैल्यू 3.4x है. FY18-23 से ICICI सिक्योरिटीज का प्रति शेयर बुक वैल्यू 238% बढ़ा है. ICICI सिक्योरिटीज में 31 मार्च 2023 तक ICICI बैंक की होल्डिंग 74.85 फीसदी और पब्लिक की हिस्देारी 25.15 फीसदी है.
बता दें, LIC की कंपनी में 2.58% हिस्सेदारी है. LIC के निवेश का औसतन भाव 720 रुपये है. 7% ब्याज के साथ भाव 790 रुपये होता है. IPO से अभी तक ICICI Securities की आमदनी 84 फीसदी और मुनाफा 100 फीसदी बढ़ा है.
ICICI सिक्योरिटीज में LIC की हिस्सेदारी
तिमाही | हिस्सेदारी |
31 मार्च 2023 | 2.58% |
31 दिसंबर 2022 | 2.32% |
31 दिसंबर 2021 | 2.32% |
30 सितंबर 2021 | 1.35% |
30 जून 2021 | NO NAME |
ICICI सिक्योरिटीज: IPO से अभी तक आय, मुनाफा
आय | मुनाफा | |
FY23 | ₹3416 Cr | ₹1118 Cr |
FY18 | ₹1861 Cr | ₹553 Cr |
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:27 AM IST