Stocks To Buy: बीते सप्ताह ब्रोकरेज ने दी है इन चार शेयरों में निवेश की सलाह, शॉर्ट टर्म में होगी बंपर कमाई
Stocks To Buy: बीते सप्ताह आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज और आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मैरिको, केईसी इंटरनेशनल, एमसीएक्स जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. मीडियम टर्म में अच्छा रिटने मिलने की उम्मीद है.
Stocks To Buy: डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में उछाल के कारण विदेशी निवेशक एकबार फिर से भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. पिछले सप्ताह आखिरी तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1620 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के कारण निवेशकों के 6.77 लाख करोड़ रुपए डूब गए. सुस्ती की आहट और महंगाई के दबाव के बीच बाजार अनिश्चित है. ऐसे में बाजार के जानकार ट्रेडिंग की जगह निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. बीते सप्ताह ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिए इन पांच शेयरों में निवेश की सलाह दी है. धैर्य रखेंगे तो शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है.
Marico के लिए टार्गेट प्राइस 610 रुपए
इस लिस्ट में पहला नाम Marico का है. इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 610 रुपए का रखा गया है. इस सप्ताह यह शेयर 543 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 12 फीसदी से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने 540-547 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. गिरावट की स्थिति में 500 रुपए के स्तर पर निकल जाएं. एक सप्ताह में इस शेयर ने 6.75 फीसदी, एक महीने में 5.84 फीसदी और तीन महीने में 13.97 फीसदी का उछाल आया है.
KEC International के लिए टार्गेट प्राइस 506 रुपए
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की लिस्ट में दूसरा नाम KEC International है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 506 रुपए है. बीते सप्ताह यह शेयर 436 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर के मुकाबले 16 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने 427-434 रुपए के दायरे में खरीदारी की सलाह दी है. गिरावट की स्थिति में 399 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं. शेयरखान ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 515 रुपए का रखा है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने 540 रुपए का लक्ष्य रखा है.
बजाज इलेक्ट्रिकल्स को ऐड करें
ICICI Securities ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को पोर्टफोलियो में ऐड करने की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 1230 रुपए का है. इस सप्ताह यह शेयर 1076 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के बाकी महीनों में रेवेन्यू ग्रोथ पर दबाव रहेगा. रूरल मार्केट से मांग कमजोर रहने की संभावना है. ऐसे में निवेशक संभल कर रहें. पहले से निवेशित निवेशक ही पोर्टफोलियो में इसे ऐड करें.
MCX के लिए टार्गेट प्राइस 1700 रुपए
आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने MCX में खरीदारी की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस 1700 रुपए का है. इस सप्ताह यह शेयर 1262 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान स्तर से 35 फीसदी ज्यादा है. वॉल्यूम में उछाल से इसे फायदा मिल रहा है.